योगनगरी ऋषिकेश स्टेशन से ट्रेनों का संचालन शुरू, 14 से चलेगी उदयपुर सिटी और हावड़ा एक्सप्रेस
1 min readयोगनगरी ऋषिकेश (yognagri rishikesh) स्टेशन से ट्रेनों का संचालन सोमवार 11 जनवरी, 2021 से शुरू हो गया। पहले दिन जम्मू तवी और प्रयागराज एक्सप्रेस पहुंचीं।
उत्तराखंड (uttarakhand) के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (cm trivendra Singh rawat) ने खुद अपने फेसबुक अकाउंट (Facebook account) https://www.facebook.com/625450290808829/posts/4208072122546610/ के जरिए योग नगरी स्टेशन से ट्रेनों के संचालन के संबंध में जानकारी दी।
उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री पीयूष गोयल का आभार जताया और ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन प्रोजेक्ट की दिशा में इसे एक और महत्वपूर्ण कदम करार दिया।
आपको बता दें कि जम्मू-तवी एक्सप्रेस से केवल एक ही यात्री ट्रेन में सवार होकर आया, जबकि स्टाफ के 10 लोग इस ट्रेन से योग नगरी ऋषिकेश (yognagri rishikesh) रेलवे स्टेशन पर पहुंचे।
यहां स्टेशन पर लोग यात्रियों के के स्वागत के लिए खड़े थे, लेकिन एक ही यात्री होने से वह निराश हुए।
उधर प्रयागराज एक्सप्रेस का भी संचालन 11 जनवरी से शुरू हो गया। यह ट्रेन सोमवार दोपहर पहुंची थी, इसमें 16 यात्री सवार थे।
वही, 28 यात्रियों के साथ सोमवार शाम को यह ट्रेन इलाहाबाद के लिए रवाना हो गई।
अब 14 जनवरी से उदयपुर सिटी और हावड़ा एक्सप्रेस का भी संचालन योग नगरी ऋषिकेश स्टेशन से किया जाएगा।
आपको बता दें कि फिलहाल जम्मूतवी सप्ताह में एक दिन चलेगी, जबकि प्रयागराज एक्सप्रेस का संचालन सप्ताह में तीन दिन किया जाएगा।
आपको बता दें कि योग नगरी रेलवे स्टेशन से ट्रेनों के संचालन की तैयारी कुंभ से पहले थी। जो कि सफल हो गई है।
इंतजार अब इस बात का किया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान एहतियात बरतते हुए ट्रेनों में यात्रियों की संख्या को बढ़ाया जाए।
लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन शुरू होने से जाहिर तौर पर स्थानीय लोगों को लाभ होगा।
बाहरी लोगों की बात करें तो खास तौर पर कुंभ मेले में शामिल होने की योजना बनाने वाले लोगों को इन ट्रेनों के संचालन से फायदा पहुंचेगा।