किसानों के आंदोलन को देखते हुए हरियाणा के 14 जिलों में इंटरनेट सेवाएं 30 तक बंद
1 min readकिसानों के आंदोलन (farmers protest) को देखते हुए हरियाणा सरकार (haryana government) ने राज्य के 14 जिलों में इंटरनेट सेवा 30 जनवरी तक बंद कर दी है।
इस संबंध में हरियाणा सरकार के जनसंपर्क विभाग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल (official Twitter handle) http://@DiprHaryana की ओर से tweet कर जानकारी दी गई है।
जिन जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद किए जाने की जानकारी दी गई है, उनमें अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, पानीपत, हिसार, जींद, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद, रेवाड़ी और सिरसा शामिल हैं।
विभाग की ओर से यह भी साफ किया गया है कि वायस काल (voice calls) अलबत्ता चालू रहेंगी।
आपको बता दें कि किसानों के आंदोलन (farmers protest) के चलते हरियाणा के सोनीपत, पलवल, झज्जर में इंटरनेट सेवाएं (Internet services) पहले ही बंद कर दी गई हैं।
उधर, दिल्ली और उससे सटे इलाकों में सरकारी अराजकता जारी है। पुलिस की मौजूदगी में कथित स्थानीय लोगों ने किसानों पर पथराव कर दिया।
दक्षिणी दिल्ली (South Delhi) से पूर्वी दिल्ली, गाज़ियाबाद (ghaziyabad) को जोड़ने वाले प्रमुख मार्ग एनएच (NH) 9 को बंद कर दिया गया है।
वहीं, मुजफ्फरनगर (muzaffarnagar) महापंचायत में उमड़े किसानों के चलते जीआइसी (GIC) मैदान छोटा पड़ गया है।
यहां पहुंचे कैराना के सपा विधायक नाहिद हसन (nahid Hasan) ने किसानों से गाजीपुर बार्डर चलने का आहवान किया।
गठवाला खाप, लाटियान खाप समेत अन्य खाप चौधरी भी महापंचायत में पहुंचे हैं। किसानों को आना अभी तक जारी है।
इससे पहले महापंचायत थोड़ी देर से शुरू हुई। तय कार्यक्रम के मुताबिक इसे सुबह 11 बजे शुरू होना था। लेकिन कोहरे की वजह से देरी हुई।
यह भी पढ़ें
https://khaskhabar24.com/ghazipur-border-is-packed-with-the-farmers-of-west-up-and-haryana/
ट्रैक्टरों की लाइन के चलते कई जगहों पर जाम के हालात बने। वहीं, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सिसौली का बाजार बंद है।
इस बीच आस-पड़ोस के जिलों से भी ट्रैक्टरों पर सवार होकर किसान महापंचायत स्थल पर पहुंचे हैं।