मिताली राज ने रचा इतिहास, दुनिया में यह उपलब्धि हासिल करने वाली दूसरी क्रिकेटर बनी

1 min read

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज (mithali raj) दुनिया की दूसरी ऐसी महिला क्रिकेटर बन गई हैं, जिन्होंने 10 हजार रन पूरे किए हैं।

दक्षिण अफ्रीका (south Africa) के खिलाफ चल रही वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट सीरीज (one day international cricket series) के तीसरे मैच में 36 रन पूरे होते ही यह उपलब्धि उन्होंने अपने नाम कर ली।

उन्होंने अभी तक 10 टेस्ट मैच (test match), 212 वनडे इंटरनेशनल (ODI) और 89 टी-20 मैच खेले हैं।

मिताली राज (mithali raj) ने अभी तक अपने करियर में टेस्ट में 51.00 की औसत से 663 रन बनाए हैं। इनमें एक शतक और चार अर्थ शतक शामिल हैं।

वन डे इंटरनेशनल में उन्होंने 50.53 की औसत से सात शतक और 54 अर्द्ध शतकों संग 6974 रन बनाए हैं, जबकि टी-20 में 37.52 की औसत से 2364 रन बनाए हैं। इनमें 17 अर्द्ध शतक शुमार हैं।

हालांकि 10 हजार रन का माइलस्टोन छूने के बाद इसके अगले ही बॉल पर मिताली राज आउट हो गईं।

अब वह एक अन्य रिकॉर्ड से केवल 26 रन दूर हैं। यह रन पूरे करते ही वे वनडे में 7 हजार रन पूूरे करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन जाएंगी।

यह भी पढ़ें-

https://khaskhabar24.com/suicide-student-hanged-himself-after-writing-suicide-note/

आपको बता दें कि उनसे पहले महिला क्रिकेट (women cricket) में 10 हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड इंग्लैंड (England) की क्रिकेटर (cricketer) चारलेट एडवर्ड (Charlotte Edward) के नाम था।

चारलेट एडवर्ड (Charlotte Edward) ने वनडे इंटरनेशनल मुकाबलों में 5992 रन बनाए हैं। हालांकि उनका करियर 20 साल का रहा। वे 1996 से लेकर 2016 तक सक्रिय रहीं।

वहीं, मिताली राज ने 1999 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्हें खेलते हुए 22 साल हो चुके हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट में माइलस्टोन पार करते ही भारतीय महिला टीम क्रिकेट कप्तान मिताली राज को बधाई देने वालों का तांता लग गया।

उन्हें सबसे पहले ट्विटर (Twitter) पर वसीम जाफर (vaseem jaffar) ने बधाई दी और इसके बाद तमाम क्रिकेटरों ने उन्हें उनकी उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनकी परफारमेंस को सराहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *