Suicide : अच्छा चलता हूं… लिखकर 12वीं के छात्र ने लगा लिया फांसी का फंदा
1 min readदेहरादून में 12वीं के एक छात्र ने सुसाइड (suicide) नोट लिखकर जान दे दी। उसने मौत की जिम्मेदारी लेते हुए लिखा-अच्छा चलता हूं…।
छात्र का शव उसके घर में पंखे से लटका हुआ मिला। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
घटना उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में नेहरू कॉलोनी nehru colony थाना क्षेत्र की है। परिजनों में शोक की लहर है।
जानकारी के अनुसार 19 साल का अमन चमोली (Aman chamoli) पुत्र प्यारेलाल चमोली, निवासी मंदाकिनी एनक्लेव एमडीडीए कॉलोनी, केदार पुरम की आत्महत्या (suicide) करने की सूचना पुलिस (police) को मिली थी।
पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि बुधवार शाम करीब 7:00 बजे परिवार के सब लोग घर से बाहर गए हुए थे।
रात को अमन की मां मीनाक्षी देवी घर पहुंचीं तो देखा कि कमरे का दरवाजा बंद है। दरवाजा तोड़ा गया तो अमन अंदर पंखे से लटका हुआ मिला।
उसे नीचे उतारकर अस्पताल (hospital) ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें-
https://khaskhabar24.com/kedarnath-mandir-will-open-on-17th-may/
कमरे में एक सुसाइड नोट (suicide note) मिला, जिसकी शुरुआत में सामान्य बातें लिखने के बाद आखिर में अच्छा चलता हूं… लिखा गया।
पुलिस के मुताबिक अमर ने सुसाइड नोट में अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को बताया है।
उधर, देहरादून (dehradun) में ही न्यू कैंट रोड स्थित झाड़ियों में एक ऑटो चालक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला।
पहली नजर में पुलिस मामले को आत्महत्या मानकर चल रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि ऑटो चालक कई दिनों से काम ना मिलने की वजह से डिप्रेशन (depression) में था।
उसकी पहचान प्रवीण (Praveen) पुत्र अमित चंद निवासी राजेश रावत कॉलोनी के रूप में हुई थी। वह डालनवाला में रह रहा था।
उसकी मोबाइल की लोकेशन हाथीबड़कला क्षेत्र में मिली थी। इसके बाद परिजनों के साथ मिलकर उसकी तलाश की गई।
न्यू कैंट रोड (new cantt road) से नया गांव (Naya gaon) जाने वाली सड़क के बाई और झाड़ियों में उसका शव पेड़ से लटका हुआ मिला।