कांग्रेस नेत्री इंदिरा हृदयेश की तबीयत बिगड़ी, एम्स ऋषिकेश में कराया गया भर्ती
1 min readकांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री (Congress leader) इंदिरा हृदयेश की तबियत बिगड़ गई है। उन्हें उपचार के लिए एम्स, ऋषिकेश (aiims, rishikesh) में भर्ती कराया गया है।
उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश (Indira hridyesh) जनाक्रोश रैली (janakrosh rally) को संबोधित करने के लिए रविवार को श्रीनगर (Srinagar) पहुंची थीं।
वे रैली को संबोधित करने के लिए मंच पर बैठी थीं, इसी बीच congress leader इंदिरा हृदयेश की तबियत बिगड़ गई। उन्हें चक्कर आ गया।
ऐसे में वे रैली को संबोधित किए बगैर वे करीब शाम चार बजे सीधे देहरादून (dehradun) के लिए निकल गईं, लेकिन रास्ते में उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई।
इस पर उन्हें एनएचपीसी (NHPC) कोटली बेल (kotli bhel) के गेस्ट हाउस (guest house) में ले जाया गया।
यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र यानी सीएचसी, देवप्रयाग (CHC, devprayag) से पहुंची डॉक्टरों की टीम ने उनकी स्वास्थ्य जांच की।
डाक्टर ने अन्य जांचों के लिए उन्हें एम्स, ऋषिकेश रेफर कर दिया। रात करीब 9:00 बजे उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है।
जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है। कहा जा रहा है कि डिहाइड्रेशन (dehydration) के साथ ही शुगर (sugar) बढ़ने से इंदिरा हृदयेश (Indira hridyesh) की तबीयत खराब हुई है।
उधर, श्रीनगर का कार्यक्रम खत्म होने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) अध्यक्ष प्रीतम सिंह, उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, संजय पालीवाल, हिमांशु आदि उनका हालचाल पूछने के लिए एम्स, ऋषिकेश पहुंचे।
इससे पूर्व कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री (ex cm) हरीश रावत (Harish rawat) के आने पर कार्यकर्ता कार्यक्रम के दौरान मंच चढ़ गए।
इस दौरान पुलिस (police) के मना करने के बाद भी वे नहीं माने और मुख्य मार्ग के बजाय अन्य जगहों से मंच तक पहुंच गए, जिससे मंच पर बहुत भीड़ जमा हो गई।
वहीं, कार्यक्रम में इंदिरा हृदयेश की तबियत खराब होना भी चर्चा का विषय बना रहा। सभी लोगों की सलाह थी कि नेता कांग्रेस को कुछ समय आराम करना चाहिए।