Spanish flu ने जब 103 साल पहले बरपाया कहर, forgotten fallen में दिखी त्रासदी की तस्वीर

1 min read

जिस तरह आज कोरोना ने कहर बरपाया हुआ है, उसी तरह आज से करीब 103 साल पहले स्पेनिश फ्लू (spanish flu) ने दुनिया भर पर कहर ढाया था। करोड़ों जानें गईं थीं।

इस त्रासदी पर आज से करीब 13 साल पहले यानी 2009 में एक फिल्म बनी, The forgotten fallen. इस फिल्म में 1918 में स्पेनिश फ्लू (spanish flu) के महामारी में बदलने की तस्वीर दिखाई गई।

आपको बता दें कि यह 60 मिनट यानी एक घंटे की एक टेली फिल्म थी। फिल्म की कहानी डा. जेम्स निवेन्स (Dr James nivens) के इर्द-गिर्द घूमती है।

इसमें मेनचेस्टर (menchester) में इस pendamic से निपटने के उनके प्रयासों को दर्शाया जाता है। दिखाया जाता है कि पहले विश्व युद्ध (world war-1) के बाद लाखों सैनिक घर लौटते हैं।

इसके साथ ही पूरे ब्रिटेन में एक नए तरह की बीमारी फैल जाती है। मैनचेस्टर में भी बीमारी का आउट ब्रेक होता है।

यहां का हेल्थ मेडिकल आफिसर जेम्स निवेन इसे रोकने का प्रयास करता है, लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिलती।

स्टोरी पीटर गिनीज की थी, इसे लिखा पीटर हार्नेस ने था, जबकि फिल्म को जस्टिन हार्डी (Justin hardy) ने डायरेक्ट किया था।

इसमें मुख्य किरदार यानी डा. निवेन की भूमिका बिल पैटरसन (bill Paterson) ने अदा की। पहली बार इस फिल्म का प्रसारण 5 अगस्त, 2009 को BBC four पर किया गया।

Spanish flu पर बनी The forgotten fallen को खूब देखा गया।
Spanish flu पर बनी The forgotten fallen को खूब देखा गया।

इस फिल्म ने खलबली मचा दी। फिल्म को बहुत सराहना मिली। यथार्थ पर आधारित इस फिल्म की याद अब एक बार फिर कोरोना काल में लोगों को आई है। इसे लोग फिर से देखना पसंद कर रहे हैं।

आपको बता दें कि 1918 में फैला स्पेनिश फ्लू इंफ्लुएंजा H1N1 वायरस की पैदावार माना जाता है। उस वक्त 1918-1920 के बीच करीब पांच करोड़ लोग इससे प्रभावित हुए।

यह भी पढ़ें-

https://khaskhabar24.com/rashmi-rawat-the-cms-wife-tests-corona-positive/

यह वायरस सालों बाद भी लोगों को अपना शिकार बनाता रहा।स्वाइन फ्लू (swine flu) के रूप में भी इसका बुरा असर कुछ समय पहले पूरी दुनिया ने देखा।

अब लोग कोरोना (corona) महामारी से जूझ रहे हैं, जिससे मुक्ति पाने का उन्हें शिद्दत से इंतजार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *