Char धाम यात्रा स्थगित, लेकिन धामों के कपाट नियत तिथि पर खुलेंगे, पूजा होगी

1 min read
Badrinath dham में कुछ समय पूर्व इस तरह बर्फ नजर आ रही थी।

Badrinath dham में कुछ समय पूर्व इस तरह बर्फ नजर आ रही थी।

चार‍ धाम (char dham) की यात्रा स्थगित हो गई है। उत्तराखंड (uttarakhand) की तीरथ सिंह रावत सरकार ने बढ़ते कोरोना केसों के मद्देनजर यह फैसला लिया है।

यह यात्रा 14 मई से यमुनोत्री धाम की यात्रा के साथ शुरू होनी थी। आपको बता दें कि प‍िछले वर्ष भी कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते चार धाम (char dham) यात्रा को स्‍थग‍ित कर द‍िया गया था।

कोरोना गाइडलाइंस के साथ यात्रा को जुलाई में दोबारा शुरू किया गया था। श्रद्धालुओं ने 2021 में इस यात्रा को करने की planning की थी, लेकिन इस बार एक बार फिर से कोरौना ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया है।

उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री सीएम तीरथ सिंह रावत (uttarakhand’s cm tirath Singh rawat) ने बृहस्पतिवार 29 अप्रैल, 2021 को चारधाम यात्रा स्थगित करने की घोषणा कर दी।

उन्‍होंने साफ कहा कि धामों के कपाट खुलेंगे, लेकिन सिर्फ पूजा अर्चना होगी। कोविड-19 के हालातों में यात्रा संभव नहीं है।

Char धाम यात्रा न होने की उत्तराखंड के सीएम ने दी जानकारी।
Char धाम यात्रा न होने की उत्तराखंड के सीएम ने दी जानकारी।

आपको बता दें कि इससे पूर्व कुंभ मेले के स्नान (kumbh mela snan) के ऊपर भी कोरोना (corona) का साया साफ नजर आया।

इससे पहले 17 अप्रैल, 2021 को कोरोना संक्रमण बढ़ जाने के मद्देनजर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm Narendra modi) ने बाकी बचे कुंभ स्नान को प्रतीकात्मक रखने की अपील की थी।

इस अपील का व्यापक असर हुआ। इस अपील को अखाड़ों की ओर से मान लिया गया था। इसके बाद किसी भी शाही स्नान पर हरिद्वार के घाटों पर स्नान के लिए पहुंचने वालों की भीड़ नजर नहीं आई।

आखिरी कुंभ स्नान 27 अप्रैल, 2021  को था। गृहस्थों को इस स्नान से दूर ही रखा गया था। लोगों ने बजाए घाटों पर स्नान के घरों में ही रहना उचित समझा।

पुलिस ने कुंभ स्नान के लिए व्यापक ट्रैफिक प्लान तैयार किया था, लेकिन भीड़ बेहद कम रहने की वजह से इसे लागू किए जाने की जरूरत ही नहीं पड़ी।

यह भी पढ़ें-

https://khaskhabar24.com/badrinath-dham-kapat-will-open-on-18th-may-at-4-15-in-the-morning/

अब कोरोना ने चार धाम यात्रा को भी लपेटे में ले लिया है, जिससे श्रद्धालु निराश हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *