‘डान’ के 43 साल, अभिनेता/विलेन प्राण को दी गई थी मेगा स्टार अमिताभ से दुगुनी फीस
1 min readआज से करीब 43 साल पहले आज ही की तारीख थी। 12 मई, 1978 को डान (don) फिल्म रिलीज हुई थी। इस फिल्म के लिए प्राण को अमिताभ से दुगुनी फीस मिली थी।
जी हां, खुद फिल्म के डायरेक्टर चंद्रा बारोट (Chandra barot) ने एक बार एक अवार्ड फंक्शन में बताया था कि डान (don) के लिए लीड रोल में अमिताभ बच्चन (Amitabh bachhan) को ढाई लाख रुपए में साइन किया गया था।
वहीं, मशहूर अभिनेता प्राण (pran) को उनसे दुगुनी यानी ₹ 5,00,000 फीस पर साइन किया गया था।
आपको बता दें कि यह फिल्म सिर्फ सात लाख रुपए में बनी थी। जबकि इस बेहद सफल फिल्म से 7 करोड़ रुपए की कमाई हुई थी।
उस वक्त इस फिल्म को गोल्डन जुबली (golden jubilee) का दर्जा दिया गया था। इस फिल्म के डायलॉग बहुत लोकप्रिय हुए थे। फिल्म की स्क्रिप्ट (script) को सलीम जावेद (Salim-javed) यानी सलीम खान और जावेद अख्तर की जोड़ी ने लिखा था।
सलीम जावेद की जोड़ी इससे पहले जंजीर और शोले फिल्मों के जरिए बहुत तारीफ बटोर चुकी थी। ‘डॉन का इंतजार तो 11 मुल्कों की पुलिस कर रही है, डॉन को पकड़ पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।’ जैसे डायलॉग हर किसी की जुबान पर थे।
फिल्म इस कदर सफल हुई कि अन्य भारतीय भाषाओं (indian languages) में भी इसका रीमेक (remake) किया गया।
यह फिल्म कामर्शियल रूप (commercially) से तो बहुत सफल थी ही, इसके अलावा फिल्म फेयर (film fare) अवार्ड में भी इस फिल्म की धूम रही।
फिल्म के पांच कैटेगरी में नामांकन (nominations) हुए थे, जिनमें से तीन अवार्ड फिल्म ने अपनी झोली में डाले।
इनमें फिल्म फेयर बेस्ट एक्टर अवार्ड अमिताभ बच्चन को, फिल्म फेयर बेस्ट सिंगर अवार्ड किशोर कुमार को और फिल्म फेयर बेस्ट फीमेल सिंगर का अवार्ड आशा भोंसले को मिला।
फिल्म का म्यूजिक (music) कल्याण जी-आनंद जी की जोड़ी ने दिया था, जो कि बहुत लोकप्रिय रहा।
खास तौर पर इसका गाना ‘खईके पान बनारस वाला’ सालों तक लोगों की जुबान पर चढ़ा रहा। डान फिल्म के रीमेक भी बने।
यह भी पढ़ें-
https://khaskhabar24.com/gary-cooper-hollywood-star-used-to-get-5-dollars-as-extra/
मशहूर निर्माता-निर्देशक फरहान अख्तर (Farhan akhtar) ने शाहरुख खान को लेकर 2006 में डान और 2011 में डान 2 बनाई, लेकिन पुरानी डान का जादू कुछ और ही है।