दून स्कूल के छात्र रहे कांग्रेसी नेता जितिन प्रसाद भाजपा की नैया में सवार
1 min readकांग्रेसी नेता जितिन प्रसाद (jitin Prasad) 9 जून, 2021 को भाजपा में शामिल हो गए। माना जा रहा है कि दून स्कूल के छात्र रहे जितिन भाजपा को मजबूती देंगे।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (piyush goyal) ने जितिन प्रसाद (jitin Prasad) को पार्टी में शामिल कराया।
दोनों नेता मंच पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते नजर आए। भाजपा, उत्तर प्रदेश ने अपने ट्विटर अकाउंट (Twitter account)
के जरिए इसका आनलाइन प्रसारण किया।
साथ ही पार्टी के ट्विटर हैंडल से जितिन प्रसाद (jitin Prasad) के पार्टी (party) ज्वाइन करने की सूचना भी दी। किसी बड़े कांग्रेसी नेता के भाजपा ज्वाइन करने को लेकर अटकलें तभी शुरू हो गईं, जब भाजपा सांसद (BJP MP) अनिल बलूनी (Anil Baluni) ने इस संबंध में ट्वीट (tweet) किया।
आपको बता दें कि जितिन प्रसाद ने 2009 में शाहजहांपुर से चुनाव लड़कर सांसदी का सुख प्राप्त किया था। 2014 में भी वे विजयी रहे। लेकिन 2019 में उन्होंने भाजपा की रेखा वर्मा के हाथों शिकस्त खानी पड़ी।
कांग्रेस के साथ दिक्कत यह हो रही है कि वह अपने नेताओं को रिटेन नहीं कर पा रही है। अपनी महत्त्वाकांक्षाओं को मरता देख और कांग्रेस में कोई भविष्य न देख नेताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसिला कायम है।
इससे पहले मध्यप्रदेश (MP) में मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) कांग्रेस का हाथ छोड़ गए।
इसके बाद कांग्रेस (Congress) ने सचिन पायलट (Sachin pilot) की महत्त्वाकांक्षाओं पर सवार कार्यकर्त्ताओं का विवाद देखा। हालांकि, इसे मुश्किल से काबू पाया गया।
उत्तराखंड के दून स्कूल के पूर्व छात्र जितिन प्रसाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी यानी एआईसीसी (AICC) के महासचिव (general Secretary) थे। उन्हें इसके बतौर पश्चिम बंगाल (west Bengal) का जिम्मा सौंपा गया था।
यह भी पढ़ें-
https://khaskhabar24.com/kristin-armstrong-won-olympics-gold-at-43/
47 साल के जितिन प्रसाद कांग्रेस की सरकार में केंद्र में राज्य मंत्री, इस्पात आदि का कार्यभार भी संभाल चुके हैं।
अब देखना है कि भाजपा की नैया में सवार जितिन प्रसाद किस किनारे पर जाकर लगते हैं।