केदारनाथ बाबा के भक्तों के लिए अच्छी खबर, धाम के कपाट 6 मई को खुलेंगे

1 min read

केदारनाथ बाबा (Kedarnath baba) के भक्तों के लिए अच्छी खबर है। केदारनाथ बाबा (Kedarnath baba) के द्वार 6 मई, 2022 को खुलेंगे।

महाशिवरात्रि के शुभ दिन ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर (Omkareshwar mandir) में केदारनाथ (Kedarnath) मंदिर के कपाट खुलने तिथि तय की गई।

कपाट खुलने का  समय सुबह 6.25 बजे तय किया गया है। यह वृष लग्न की अमृत बेला होगी।

Kedarnath baba के नाम रहता है ऐसा नजारा।
Kedarnath baba के नाम रहता है ऐसा नजारा।

तिथि की घोषणा मंगलवार की सुबह साढ़े नौ बजे बदरी केदार मंदिर समिति (badri kedar temple committee) यानी बीकेटीसी (bktc) की बैठक में की गई।

आपको बता दें कि केदारनाथ मंदिर के प्रति श्रद्धालुओं का असीम उत्साह देखने को मिलता रहा है।

2013 में क्षेत्र में भीषण आपदा आने के बावजूद श्रद्धालुओं के वहां पहुंचने का क्रम कम नहीं हुआ। बल्कि और अधिक संख्या में भक्त वहां पहुंचते रहे।

पिछले वर्ष यानी 2021 की बात करें तो भी चारों धाम में सबसे अधिक श्रद्धालु केदारनाथ बाबा के द्वार ही पहुंचे।

यह भी पढ़ें-

https://khaskhabar24.com/on-mahashivratri-know-chandreshwar-mahadev/

आपको बता दें कि इससे पूर्व बसंत पंचमी के दिन नरेंद्र नगर (narendra nagar) स्थित टिहरी के राजा के महल में बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित की गई थी।

इसके अनुसार बदरीनाथ (badrinath) धाम के कपाट केदारनाथ के द्वार खुलने के ठीक एक दिन बाद 8 मई, 2022 को खुलेंगे।

दोनों धामों के खुलने के लिए तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं। केदारनाथ बाबा (Kedarnath baba) के नाम की बात करें तो उनकी चल विग्रह डोली 3 मई को उनके शीतकालीन विश्राम स्थल ओंकारेश्वर मंदिर से रवाना होगी।

यह डोली रात्रि विश्राम फाटा में करेगी तथा अगले दिन गौरीकुंड पहुंचेगी। जहां से इसे केदारनाथ ले जाया जाएगा।

शिवरात्रि (shivratri) के दिन हमेशा से केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि घोषित की जाती रही है। अबकी भी भक्तों में इस यात्रा को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है।

हिंदू मान्यताओं के अनुसार उत्तराखंड (uttarakhand) क्षेत्र स्थित चार धाम (chardham) की यात्रा का बहुत महत्व है। यात्रा का आयोजन सदियों से होता रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *