सेना में भर्ती होना चाहते हैं तो देर न करें, चार दिसंबर तक भर्ती रैली को रजिस्ट्रेशन

1 min read

सेना में भर्ती (army recruitment) होना चाहते हैं तो यह खबर आपके ही लिए है।उत्तराखंड के 7 जिलों के लिए सेना भर्ती रैली 20 दिसंबर से शुरू होगी।

यह भर्ती आने वाली 2 जनवरी तक चलेगी। आपको बता दें कि इस सेना भर्ती (army recruitment) रैली में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए हैं।

आप भी आने वाली 4 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। जिन जिलों के लिए भर्ती होने जा रही है, उनमें पौड़ी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, चमोली, टिहरी, हरिद्वार और उत्तरकाशी शामिल हैं।

भर्ती कार्यालय लैंसडाउन की ओर से साफ किया गया है कि अभ्यर्थियों को अपने साथ ग्राउंड में प्रवेश के लिए कोरोना रिपोर्ट लाना आवश्यक होगा।

अभ्यर्थी की यह कोरोना रिपोर्ट किसी मान्यता प्राप्त लैब से और नेगेटिव होनी चाहिए। भर्ती कार्यालय की ओर से कहा गया है कि अभ्यर्थियों को अपने साथ फेस मास्क, सैनिटाइजर और पानी की बोतल लेकर आना भी अनिवार्य होगा।

लैंसडाउन भर्ती कार्यालय की ओर से अभ्यर्थियों को सचेत भी किया गया है कि वह पैसे लेकर भर्ती के किसी भी तरह के झांसे में न आएं।

यदि उन्हें कोई ऐसा प्रलोभन देता है तो उन्हें तुरंत पुलिस को सूचना देनी चाहिए। लैंसडाउन भर्ती कार्यालय ने सेना भर्ती रैली और कोरोना से बचाव को लेकर गाइडलाइन भी जारी की है।

यदि आप भर्ती रैली के संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस वेबसाइट पर जाएं सकते हैं- http://www.joinindianarmy.nic.in

आपको बता दें कि उत्तराखंड वीर युवाओं की जन्म भूमि है। इस राज्य में हर दूसरे परिवार का युवा सेना में भर्ती होता है। यहां से कई लोग भारतीय सेना में उच्च पदों पर भी पहुंचे हैं। वर्तमान चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत भी उत्तराखंड से ही ताल्लुक रखते हैं।

यहां तक कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल भी उत्तराखंड के ही रहने वाले हैं। यहां के सैनिकों ने सदैव राज्य का नाम ऊंचा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *