Atal tunnel के पास बनेगा देश का सबसे ऊंचा क्रिकेट स्टेडियम

1 min read

यदि आप क्रिकेट में दिलचस्पी रखते हैं तो एक अच्छी खबर। देश का सबसे ऊंचा क्रिकेट स्टेडियम अटल टनल (atal tunnel) के पास बनेगा।

इस क्रिकेट स्टेडियम (cricket stadium) में बैठकर 10 हजार दर्शक एक साथ मैच का आनंद उठा सकेंगे।

आपको बता दें कि इसके लिए सिस्सू (sissu) में जमीन भी तय कर ली गई है। यह जगह अटल टनल, रोहतांग से करीब 8 किलोमीटर दूर पड़ेगी।

जो कि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के लाहौल स्पीति (lahaul spiti) जिले में आएगी।

आपको बता दें कि इससे पूर्व हिमाचल (hp) राज्य के सोलन (solan) जिले के चायल (chail) में देश का सबसे ऊंचा क्रिकेट स्टेडियम स्थित है, जिसकी ऊंचाई 7500 फुट है।

आपको यह भी बता दें कि इसका निर्माण सन् 1891 में पटियाला (patiyala) के महाराज भूपेंद्र सिंह ने कराया था।

अटल टनल (atal tunnel) के पास समुद्रतल (sea level) से करीब 11 हजार फीट की ऊंचाई पर बनने वाले इस स्टेडियम के निर्माण के लिए 38 बीघा भूमि का चयन किया जा चुका है।

इस स्टेडियम के बनने से लाहौल-स्पीति के साथ चंबा के पांगी किलाड, कुल्लू और मंडी के क्रिकेटरों को भी फायदा होगा।

लाहौल-स्पीति जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर का दावा है कि इसकी फाइल वन विभाग को सौंप दी है।

राज्य सरकार की संस्तुति के बाद फाइल को FCA की मंजूरी के लिए देहरादून भेजा जाएगा। इस मंजूरी के बाद सिस्सू में क्रिकेट स्टेडियम निर्माण का रास्ता साफ हो जाएगा।

आपको बता दें कि सिस्सू का तापमान सर्दियों में -20 डिग्री से भी नीचे पहुंच जाता है। वहीं, यदि हम की बात करें तो उस मौसम में यहां का तापमान सामान्य तौर पर 15 से 20 डिग्री के बीच रहता है।

यह भी पढ़ें-

https://khaskhabar24.com/arjun-tendulkar-ipl-inning-has-started-picked-by-mumbai-indians/

पूरे साल भर की बात करें तो करीब  करीब 7 महीने यहां का मौसम अनुकूल रहता है जो क्रिकेट के लिए बेहतर होगा।

यह बताने की आवश्यकता नहीं कि इसी आधार पर इस जगह का चयन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *