बद्रीनाथ हाईवे कौड़ियाला-तोताघाटी में 31 मार्च तक बंद, ऋषिकेश से श्रीनगर की दूरी बढ़ी

1 min read

तोता घाटी में निर्माण कार्य के चलते कौड़ियाला से तोता घाटी के बीच बदरीनाथ हाईवे (badrinath highway) का 31 मार्च, 2021 तक बंद रहेगा।

यदि किसी को श्रीनगर (Srinagar) से ऋषिकेश जाना है श्रीनगर से मलेथा-कोटी-चंबा से होते हुए ऋषिकेश जाया जा सकता है।

इसी तरह ऋषिकेश से चंबा-कोटी-मलेथा होते हुए श्रीनगर जाया जा सकता है। वहीं, हल्के वाहन ऋषिकेश से देवप्रयाग जाने के लिए नरेंद्र नगर-खाड़ी-गजा से होते हुए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें-

https://khaskhabar24.com/badrinath-dham-kapat-will-open-on-18th-may-at-4-15-in-the-morning/

जबकि देवप्रयाग (devprayag) से ऋषिकेश (rishikesh) जाने के लिए भी यही रूट (route) इस्तेमाल किया जा सकता है।

आपको बता दें कि बद्रीनाथ हाईवे (badrinath highway) बंद हो जाने के चलते घूमकर जाने की वजह से ऋषिकेश से श्रीनगर की दूरी अब 60 किलोमीटर अधिक तय करनी पड़ेगी। कुल मिलाकर इस यात्रा में दो घंटे अधिक लगेंगे।

इससे पहले शाम छह बजे से सुबह पांच बजे तक इस मार्ग को बंद किया गया था, लेकिन अब इस पर आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।

इससे पहले भी इस मार्ग को नौ जुलाई से 19 अक्टूबर तक बंद रखा गया था। आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग (NH)-58 पर तोताघाटी में सड़क चौड़ीकरण और निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।

तोताघाटी (totaghati) में चट्टान कटिंग की वजह से पत्थर और मलबा सड़क पर गिर रहा है। इसकी वजह से इस रोड पर ट्रैफिक को रोका गया है।

इसके लिए सीएम तीरथ सिंह रावत की ओर से आदेश किए गए हैं। आपको बता दें कि संबंधित कार्य को आगामी 30 मार्च तक पूरा करने की डेडलाइन रखी गई है।

आपको बता दें कि बद्रीनाथ हाईवे को पहाड़ की लाइफ लाइन कहा जाता है। यह सड़क ना केवल चार धाम से जोड़ती है, बल्कि इसका  सामरिक महत्व भी है।

हाईवे पर स्थित सैकड़ों गांवों के लिए यही हाईवे लाइफ लाइन की भूमिका निभाता है। सभी आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई इसी मार्ग से होती है ‌

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *