पूर्व सीएम हरीश रावत ने किस बात पर कहा कि वे प्राण देकर भी विरोध करेंगे, जानिए

1 min read

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (ex cm Harish rawat) ने  फेसबुक (Facebook) पोस्ट के जरिए सरकार को घेरा है। इस बार मामला उपनल कर्मियों का है।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (ex cm Harish rawat) ने सोशल मीडिया (social media) साइट के जरिए उपनल कर्मियों की बर्खास्तगी से जुड़ी चर्चा को उठाया।

उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट (Facebook account) https://www.facebook.com/271420283032553/posts/1800561746785058/ से साझा की पोस्ट में लिखा- ‘आज बहुत ही चिंता बढ़ाने वाला समाचार देखा कि #राज्य_सरकार, #उपनल कर्मचारियों को, जो आंदोलनरत है, उन्हें #बर्खास्त करने पर विचार कर रही रही है।’

आगे उन्होंने लिखा-‘माननीय श्री #तीरथ_सिंह जी खबरदार, यदि आपने ऐसा कदम उठाया तो इस कदम का हम प्राण देकर के भी विरोध करेंगे।’

इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने 18 मार्च, 2021 को एक घंटे के उपवास की भी बात कही। उन्होंने लिखा-‘उपनल कर्मियों के न्यायपूर्ण संघर्ष के पक्ष में मैं अपने आवास पर 1 घंटे का #उपवास भी रखूंगा।

और यह उपवास, राज्य सरकार के लिये एक अग्रिम चेतावनी के रूप होगा कि यदि आपने #उपनल_कर्मियों, हमारे अंशकालिक जिनको अतिथि शिक्षक कहा गया है, #अतिथि_शिक्षक आदि के साथ छेड़छाड़ की और उनको न्याय प्रदान नहीं किया तो #कांग्रेस इस आंदोलन को जन आंदोलन के रूप में आगे बढ़ायेगी।’

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री हरीश रावत अपनी सोशल मीडिया पर मौजूदगी दिखाते हुए लगातार सरकार पर निशाना साध रहे हैं।

यह भी पढ़ें-

https://khaskhabar24.com/bjp-government-four-years-celebration-will-not-take-place-in-uttarakhand/

इससे पहले त्रिवेंद्र सिंह सरकार (trivendra Singh government) के फैसलों को लेकर भी उन्होंने फेसबुक पर कई आलोचनात्मक पोस्ट डाली थीं।

और अब तीरथ सिंह रावत (tirath singh rawat) के मुख्ययमंत्री बनने के बाद उन्होंने यह पोस्ट डाली है।

आपको बता दें कि हरीश रावत आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा की ही तर्ज पर कांग्रेस की ओर से भी पहले ही मुख्यमंत्री का भावी चेहरा घोषित करने की मांग कर रहे हैं।

उनकी वह बात ऊपर तक पहुंच भी चुकी है, लेकिन उस ओर कोई कान नहीं धर रहा। अलबत्ता, हाल ही में श्रीनगर में हुए कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में भी भारी भीड़ देखने को मिली थी।

जिसके बाद से कांग्रेस के सभी नेता और कार्यकर्ता बहुत उत्साहित हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *