चमोली का वेस्ट टू वंडर पार्क आपको चंडीगढ़ के राक गार्डन की याद दिलाएगा
1 min readचमोली (chamoli) में वेस्ट टू वंडर (waste to wonder) पार्क बनाया गया है। यह पार्क आपको चंडीगढ़ के राक गार्डन की याद दिलाएगा।
जैसा कि नाम से साफ है, वेस्ट मटीरियल (अनुपयोगी वस्तुओं) को जैसे-खाली ड्रम, डिब्बों, गाड़ी के टायरों, प्लास्टिक की खाली बोतलों आदि को recycle कर खूूसूरत कोकोनेट ट्री, डाॅल, गमले, पौधे, तितली, फूलदान आदि बनाए गए हैं।
इन्हीं से चमोली (chamoli) के कलेक्ट्रेट स्थित इस पार्क की दीवारों की सजावट की गई है। यही नहीं, खाली ड्रमों को काटकर पार्क में बैठने के लिए सौफे और बेंच बनाए गए हैं। यहां खूबसूरत सेल्फी प्वाइंट भी तैयार किए गए हैं।
पार्क के पेड़ों के आसपास सुंदर फूल, पौधे एवं नदी के गोल पत्थरों से सजावट की गई है। खाली डिब्बों पर कार्टून व अन्य चित्र बनाकर बच्चों के लिए आकर्षक बनाने की कोशिश की गई है।
जिले में इस तरह का यह पहला पार्क है, जिसके माध्यम से वेस्ट मटीरियल को फिर से उपयोगी बनाने को लेकर एक विशेष प्रयास किया गया है।
चमोली की डीएम स्वाति एस भदौरिया ने इस ‘वेस्ट टू वंडर’ पार्क वेस्ट मटीरियल के प्रति आम लोगों को जागरूक करने की एक कोशिश करार दिया, ताकि इन्हें प्रोडक्टिव बनाया जा सके। साथ ही साथ जिले में साफ सफाई को भी बढ़ावा मिल सके।