रेखा आर्य भी हुईं कोरोना की शिकार, मंत्री ने संपर्क में आने वालों से टेस्ट कराने को कहा
1 min readउत्तराखंड (uttarakhand) की महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य (Rekha arya) की रिपोर्ट भी कोरोना पाज़िटिव आई है। उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी।
अपने फेसबुक पेज के जरिए उन्होंने अपने कोरोना संक्रमित (corona positive) होने की जानकारी साझा की है।
उन्होंने बताया कि वह ए-सिंप्टोमेटिक है और उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने हाल ही में अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अपील की है कि वह भी अपना कोरोना टेस्ट (corona test) करा लें।
उन्होंने उन्हें सचेत रहने को भी कहा है। बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रमों में रेखा आर्य (Rekha arya) ने बढ़ चढ़कर शिरकत की थी। कई बैठकों में भी हिस्सा लिया था।
आपको बता दें कि पहले कुछ ही समय पूर्व उत्तराखंड की राज्यपाल (governor) बेबी रानी मौर्य पर भी कोरोना का शिकंजा कसा था।
हालांकि इलाज के बाद अब राज्यपाल स्वस्थ हैं और काम पर लौट चुकी हैं। आपको बता दें कि इससे पहले अल्मोड़ा में सल्ट के विधायक सुरेंद्र सिंह जीना का सर गंगा राम अस्पताल में कोरोना से निधन हो चुका है।
उनसे पहले उनकी पत्नी की जान भी दिल का दौरा (heart attack) पड़ने से चली गई थी। जिसके चलते जीना परेशान थे।
कोरोना संक्रमण के शुरुआती दौर में उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और उनकी पत्नी अमृता रावत की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी।
बाद में दोनों में स्वस्थ हो गए। आपको बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा।
शुक्रवार 11 दिसंबर को भी उत्तराखंड में 700 से अधिक मरीज सामने आए थे। सरकार की अपील का आम लोगों पर कोई ज्यादा असर देखने को नहीं मिल रहा। बाजारों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है।
वहीं, बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को भी जांच से छूट दिए जाने का असर देखने को मिल रहा है।