चारधाम यात्रा के लिए एक अप्रैल से कराई जा सकेगी हेली टिकटों की बुकिंग

1 min read

चार धाम यात्रा (chardham tour) यदि हेलीकॉप्टर से करना चाहते हैं तो अच्छी खबर है। हेली सेवा के लिए टिकटों की बुकिंग 1 अप्रैल, 2021 से कराई जा सकती है।

इसके लिए उत्तराखंड सिविल एविएशन अथॉरिटी (uttarakhand civil aviation authority) ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (cm tirath Singh rawat) को इजाजत के लिए प्रस्ताव भेजा है। अनुमति मिलना लगभग तय है।

वहीं, केदारनाथ हेली सेवाओं (kedarnath heli services) का विस्तार करने की योजना भी बनाई जा रही है।

आपको बता दें कि केदारनाथ धाम के लिए अभी फाटा, सिरसी और गुप्तकाशी से हेली सेवाएं संचालित होती हैं।

इस बार उत्तराखंड सिविल एविएशन अथॉरिटी सेवाओं के लिए कंपनियों को टेंडर प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा।

इसकी वजह यह है कि पिछले साल कंपनियों के साथ केदारनाथ सेवाओं के लिए तीन साल का करार किया गया था।

इस साल हेली सेवा का विस्तार गोचर, चिन्यालीसौड़, पिथौरागढ़ तक करने की तैयारी है। जैसा कि हमने अभी बताया, चार धाम के लिए हेलीकॉप्टर टिकटों की बुकिंग 1 अप्रैल, 2021 से होगी, इसे आनलाइन किया जाएगा।

इसकी एक वजह प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखना है। आपको बता दें कि इस बार चार धाम यात्रा मई से शुरू होने जा रही है।

यह भी पढ़ें-

https://khaskhabar24.com/kedarnath-mandir-will-open-on-17th-may/

चारों धामों के कपाट खोलने की तिथियां घोषित की जा चुकी हैं। गंगोत्री (gangotri) और यमुनोत्री धाम (yamunotri) के कपाट अक्षय तृतीया (Akshay tritiya) के दिन यानी 14 मई 2021 को खोले जाएंगे।

वहीं, केदारनाथ धाम (kedarnath dham) के कपाट 17 मई 2021 को खुलने हैं। इसके अलावा बद्रीनाथ (badrinath) धाम के कपाट आने वाली 18 मई को खुल जाएंगे।

चार धाम यात्रा (chardham tour) को लेकर सरकार ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत cm (tirath Singh rawat) ने कुछ दिन पहले ही बैठक की है।

उन्होंने सड़क से जुड़े सभी महत्वपूर्ण कार्य 31 मार्च तक पूरे के निर्देश दिए हैं। स्वयं भी कार्य का एक माह के भीतर स्थलीय निरीक्षण करने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *