CTET अब 31 जनवरी को, देश के 135 केंद्रों पर होगी परीक्षा, 23 नए

1 min read

CTET यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा अब आने वाली 31 जनवरी को होगी। पहले यह परीक्षा बीती पांच जुलाई को होनी थी। Covid-19 की वजह से नहीं हो सकी थी।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी CBSE की तरफ से इसकी जानकारी दी गई है। आपको बता दें कि देश भर के 135 शहरों में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी।

इससे पहले यह परीक्षा देश भर के 112 शहरों में आयोजित की जानी थी। CTET की website पर इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

CBSE के सचिव और CTET के डायरेक्टर अनुराग त्रिपाठी के  मुताबिक छात्रों ने कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए बड़ी संख्या में अपना परीक्षा केंद्र बदले जाने के लिए अनुरोध किया था।

जिन 135 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होनी है, उनके नाम सीबीएसई की तरफ से सीटीईटी की वेबसाइट पर जारी किए गए हैं।

बोर्ड ने परीक्षार्थियों को यह सहूलियत दी है कि कि अभी भी जो अभ्यर्थी अपने परीक्षा केंद्र बदलना चाहते हैं, वह 7 से 16 नवंबर के बीच केंद्र बदलने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बोर्ड की पूरी कोशिश रहेगी कि छात्र जिस परीक्षा केंद्र का चुनाव करेगा, उसे उसी पर एडजस्ट कर दिया जाए।

हालांकि, उसकी ओर से यह भी साफ किया गया है कि यदि उनकी प्राथमिकता के आधार पर उन्हें परीक्षा केंद्र नहीं मिल पाता तो उन्हें अन्य कोई भी परीक्षा केंद्र आवंटित कर दिया जाएगा।

कोरोना (corona) संक्रमण के मद्देनजर परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा से जुड़े कुछ दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। मास्क लगाना होगा, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी जरूरी किया गया है।

बोर्ड ने नए परीक्षा केंद्र यहां बनाए

बिजनौर, बुलंदशहर, लखीमपुर नागों, बेगूसराय पूर्णिया गोपालगंज, रोहतास दुर्ग, भिलाई, सारण, सहरसा, बिलासपुर हजारीबाग, जमशेदपुर, लुधियाना अंबेडकरनगर, देवरिया गोंडा, प्रतापगढ़, शाहजहांपुर, सीतापुर,उधम सिंह नगर, मैनपुरी।

अधिक जानकारी के लिए यहां संपर्क करें

सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी की ओर से कहा गया है कि यदि परीक्षार्थी CTET के संबंध में ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो इस वेबसाइट http://www.cbse.nic.in  पर जाकर परीक्षा संबंधी नोटिफिकेशन का अवलोकन कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *