तुर्की में 6.6 की तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप, 14 की मौत, 419 घायल
1 min readतुर्की में शुक्रवार को एक विनाशकारी भूकंप (earthquake) आया। इसमें करीब 14 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 419 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
तुर्की के तट और यूनान के सामोस द्वीप के बीच आए शक्तिशाली भूकंप (earthquake) से पश्चिमी तुर्की के इजमिर प्रांत में कई इमारतें जमींदोज हो गईं। इजमिर में मलबे के नीचे लोग दबे हुए हैं।
बताया जा रहा है कि भूकंप (earthquake) का केंद्र एजियन सागर में साढे 16.5 किलोमीटर नीचे था। तुर्की के आपदा एवं आपात प्रबंधन विभाग के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.6 दर्ज की गई है। खोज एवं बचाव कार्यों के लिए टीमों को इजमिर भेजा गया है।
तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फखरुद्दीन ख्वाजा ने ट्विटर के माध्यम से बताया कि इजमिर में 38 एंबुलेंस दो एंबुलेंस हेलीकॉप्टर और 35 चिकित्सा बचाव टीमें काम में जुटी हैं।
आपको बता दें कि तुर्की जमीन के अंदर एक बड़ी फॉल्ट लाइन के ऊपर बसा हुआ है। और इसी वजह से यहां बहुत भूकंप आते हैं।
इजमिर शहर के मेयर के मुताबिक भूकंप के बाद सुनामी की लहरें भी आईं, जो कई घरों के अंदर घुसी हैं। यूरोपीय भूमध्य सागर भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार शुरुआत में रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7 थी और इसका केंद्र यूनान के उत्तर-उत्तर पूर्व में सामोस द्वीप में था। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.0 बताई है।