फारुक शेख : वकील बनते बनते एक्टर बन गए, पहली फिल्म के लिए मिले थे 750 रुपये
1 min readफिल्म अभिनेता फारूक शेख (Farooq sheikh) को गुजरे हुए 28 दिसंबर, 2020 को सात साल हो गए। क्या आप जानते हैं कि उनकी पहली कमाई कितनी थी?
आपको बता दें कि फारुक शेख को उनकी पहली फिल्म के लिए केवल 750 रुपए का भुगतान किया गया था। उनकी पहली फिल्म 1973 में आई गरम हवा थी।
एमएस सत्यू की इस फिल्म में मुख्य भूमिका में बलराज साहनी थे। इसी फिल्म ने न्यू वेव हिंदी सिनेमा (new Wave Hindi cinema) की आधारशिला रखी।
इससे पहले फारुक शेख (Farooq sheikh) सागर सरहदी (Sagar sarhadi) आदि के साथ थिएटर (theatre) कर रहे थे।
इस फिल्म के बाद 1973 से 1993 तक उनका यह सफर शानदार तरीके से चला। बड़े सितारों की बड़े बजट की फिल्मों के बीच आने वाली उनकी कम बजट की फिल्में तपते रेगिस्तान में पानी की बूंदों जैसा अहसास देतीं।
उनकी फ़िल्मों में अक्सर मधुर संगीत के बीच आम आदमी की कहानी चलती दिखाई देती। दीप्ति नवल संग उनकी जोड़ी खूब जमी।
दीप्ति नवल के साथ उन्होंने कुल 9 फिल्मों में काम किया था, जिनमें कथा, चश्मेबद्दूर, किसी से ना कहना, रंग बिरंगी जैसी फिल्में शामिल थीं।
बाजार फिल्म में उनका अभिनय कौन भूल सकता है? और ‘उमराव जान’! रेखा जैसी फिल्म अभिनेत्री के साथ उनकी जुगलबंदी ने पर्दे पर खूब रंग जमाया।
फारुक शेख ने फिल्मों के साथ ही टीवी सीरियल में भी काम किया उन्होंने जीना इसी का नाम है, कश्मीर जैसे सीरियल में अपने अलग अंदाज से सबके दिलों में जगह बनाई।
आपको बता दें कि फारुक शेख वकील बनते बनते एक्टर बन गए थे। उनका जन्म गुजरात (Gujrat) के अमरोलीी (amroli) गांव में हुआ था।
उनके पिता वहां के जमींदार थे। वे एक वकील के तौर पर बाद में मुंबई (Mumbai) में आ बसे थे। फारुक की कालेज की शिक्षा मुंबई में ही सेंट जेवियर्स कॉलेज से हुई।
और यही उन्हें थिएटर का चस्का लगा। उनकी पत्नी रूपा उनकी जूनियर थीं और शबाना आजमी उनकी पत्नी की दोस्त।
फारुक शेख ने अपने पिता के नक्शे कदम पर चलने की कोशिश करते हुए ला कालेज से ला की भी पढ़ाई की, लेकिन उन्हें जल्द ही समझ आ गया कि यह उनकी मंजिल नहीं है।
फारुक शेख समाज सेवा से भी जुड़े रहे। उन्होंने 26/11 के पीड़ित परिवारों की भी मदद की। पोलियो उन्मूलन अभियान (polio eradication program) में भी सहयोग किया।
सन् 2013 में 65 साल की उम्र में दुबई (Dubai) में उन्हें दिल का दौरा (heart attack) पड़ा। और उन्होंने जिंदगी की आखिरी सांस ली।