भारतीय क्रिकेटर, जिन्होंने अपने पूरे करियर में कभी कोई छक्का नहीं लगाया

1 min read

इन दिनों क्रिकेट मतलब चौकों, छक्कों की बरसात। क्या आप जानते हैं वह कौन indian cricketer हैं, जिन्होंने करियर में कोई छक्का नहीं जड़ा ?

आपको बता दें कि मनोज प्रभाकर (Manoj prabhakar) वह भारतीय क्रिकेटर (indian cricketer) हैं, जिन्होंने अपने पूरे इंटरनेशनल क्रिकेट जीवन में कोई भी छक्का नहीं लगाया।

यदि मनोज प्रभाकर के टेस्ट और वनडे इंटरनेशनल के रनों की बात करें तो उन्होंने कुल 3458 रन बनाए। इनमें वनडे के 1858, जबकि टेस्ट के 1600 रन शामिल हैं।

उन्होंने 39 टेस्ट खेले हैं। उनमें एक शतक और नौ अर्द्ध शतक शामिल हैं। वनडे इंटरनेशनल की बात करें तो उन्होंने 130 मुकाबले खेले हैं। इनमें दो शतक और 11 अर्द्ध शतक शुमार हैं।

टेस्ट में उनका सर्वाधिक स्कोर 120, जबकि वनडे इंटरनेशनल में 106 रन है। मनोज प्रभाकर ने गेंदबाजी में कई दफा विपक्षी टीम के खिलाफ आक्रमण की शुरुआत की।

उन्होंने टेस्ट में 96, जबकि वनडे इंटरनेशनल में 157 विकेट झटके। उनका टेस्ट में बेस्ट बालिंग परफार्मेंस 6/92, जबकि वनडे इंटरनेशनल में बेस्ट बालिंग परफार्मेंस 5/33 है।

मनोज दिल्ली क्रिकेट टीम के कोच भी रहे। इस बीच खिलाड़ियों के चयन को लेकर उन्होंने दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन (DCA) के खिलाफ कुछ बयान भी दिए, जो बेहद विवादित रहे।

उनका व्यक्तिगत जीवन भी विवाद से घिरा रहा। उनका विवाह संध्या के साथ हुआ, लेकिन इसके बाद उनका झुकाव ‘जान तेरे नाम’ फेम फिल्म अभिनेत्री फरहीन की तरफ हुआ।

बाद में उन्होंने फरहीन से शादी भी कर ली। उनके तीन बच्चे हैं। इनमें  पहली पत्नी से जन्मा पुत्र रोहन और फरहीन से उत्पन्न पुत्र और पुत्री शामिल हैं।

आपको बता दें कि 1963 में जन्में 57 वर्षीय मनोज प्रभाकर ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से आज से 24 साल पहले  सन् 1996 में संन्यास ले लिया था।

ये वो वक्त था, जब इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम में मनोज प्रभाकर को जगह नहीं मिली थी। इस भारतीय आलराउंडर ने बहुत साल टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *