Forestry में दिलचस्पी है तो एफआरआई डीम्ड यूनिवर्सिटी के इस कोर्स में ले सकते हैं दाखिला

1 min read

यदि आपकी फॉरेस्ट्री (forestry) में दिलचस्पी है। इसी विषय में एमएससी करना चाहते हैं तो एफआरआई डीम्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई का मौका है।

एफआरआई यानी (forest research institute deemed university) की ओर से इसके लिए इच्छुक छात्रों से आवेदन मांगे गए हैं।

यहां निम्न कोर्स उपलब्ध हैं-

1. एमएससी फॉरेस्ट्री (MSc forestry)

एमएससी फॉरेस्ट्री  में 38 सीट हैं। एमएससी फॉरेस्ट्री करने के लिए आवेदक को कम से कम एक विषय जैसे बॉटनी (botany), केमिस्ट्री (chemistry), जियोलॉजी (geology) मैथ्स (maths), फिजिक्स (physics) के साथ बीएससी की डिग्री हो। एग्रीकल्चर अथवा फॉरेस्ट्री में बीएससी की डिग्री रखने वाले भी ये कोर्स कर सकते हैं।

2. एमएससी वुड साइंस एंड टेक्नोलॉजी (MSc wood science and technology)

इस कोर्स में भी 38 सीट हैं। दाखिला केवल उन्हीं छात्रों को मिलेगा, जिन्होंने फिजिक्स (physics), मैथ्स (maths) एवं केमिस्ट्री (chemistry) के साथ बीएससी की हो। अथवा फारेस्ट्री (forestry) में ग्रेजुएशन किया हो।

3. एमएससी एनवायरनमेंट मैनेजमेंट (MSc environment management)

इस कोर्स में भी 38 सीटें हैं। कोर्स में प्रवेश उन छात्रों को मिलेगा, जिन्होंने अप्लाइड साइंस में बीएससी की डिग्री हासिल की हो। अथवा फारेस्ट्री (forestry) या  एग्रीकल्चर (agriculture) में बीएससी की हो अथवा एनवायरनमेंट साइंस (environment science) में बीई/ बीटेक हो।

यह भी पढ़ें-

https://khaskhabar24.com/uttarakhand-election-will-be-on-14-feb/

4. एमएससी सेल्युलोज एंड पेपर टेक्नोलॉजी (MSc cellulose and paper technology)

इस कोर्स में कुल 20 सीटें हैं।  इसमें केवल वही छात्र दाखिले के अधिकारी होंगे, जिन्होंने एक विषय के रूप में केमिस्ट्री (chemistry) के साथ बीएससी की डिग्री हासिल की हो अथवा केमिकल/मैकेनिकल इंजीनियरिंग (chemical/mechanical engineering) में बीई/बीटेक किया हो। इस कोर्स के साथ खास बात यह जुड़ी है कि इस कोर्स का दूसरा साल केंद्रीय लुगदी एवं कागज अनुसंधान संस्थान, सहारनपुर में पूरा कराया जाएगा।

आनलाइन आवेदन कब से होंगे-

इस परीक्षा के लिए आनलाइन (online) आवेदन 8 फरवरी, 2022 से होंगे। पूरी तरह से भरे आवेदन पत्र को जमा करने की अंतिम तिथि (last date) 19 अप्रैल, 2022 निर्धारित की गई है।

Forestry में छात्रों की खूब दिलचस्पी रहती है।
Forestry में छात्रों की खूब दिलचस्पी रहती है।

आवेदन पत्र कहां से डाउनलोड किए जा सकेंगे-

जो अभ्यर्थी ऊपर बताए गए किसी भी कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, वे आवेदन पत्र एफआरआई डीम्ड यूनिवर्सिटी की वेबसाइट http://www.fridu.edu.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

फार्म कहां जमा करना होगा-

अभ्यर्थियों को एफआरआई डीम्ड यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से फार्म डाउनलोड कर  उसे पूरी तरह भरकर उसके साथ निर्धारित फीस का बैंक ड्राफ्ट, जो  कुलसचिव एफआरआई डीम्ड यूनिवर्सिटी के पक्ष में देय हो, लगाकर इस पते पर भेजना होगा-कुलसचिव, एफआरआई डीम्ड यूनिवर्सिटी, पोस्ट-आईपीई, कौलागढ़ रोड, देहरादून।

फार्म फीस (fee) कितनी निर्धारित की गई है-

आपको फार्म के साथ लगाने के लिए 1500/- रुपए फीस का बैंक ड्राफ्ट बनवाना होगा। यदि आप दो अथवा उससे अधिक कोर्स के लिए अप्लाई (apply)  करना चाहते हैं तो आपको सभी के अलग-अलग आवेदन करना होगा तथा सभी के लिए 1500-1500 रुपए की अलग-अलग फीस भरनी होगी।

प्रवेश परीक्षा कब एवं किस मोड (mode) में होगी-

इन सभी कोर्स में दाखिला प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होगा। यह प्रवेश परीक्षा आनलाइन रिमोट प्राक्टर्ड (online remote proctored) माध्यम से होगी।

कोर्स में आरक्षण की स्थिति क्या रहेगी-

कोर्स में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को क्रमश: 15 एवं 7.5 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गई है। अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार की नीति के अनुसार आरक्षण दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *