हार्दिक पांड्या ने वनडे मैचों में बनाया यह शानदार यादगार रिकार्ड

1 min read

सिडनी में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले मैच में भले ही हार का सामना करना पड़ा लेकिन इस मैच में हार्दिक (hardik) पांड्या ने एक रिकॉर्ड भी बनाया है।

जी हां, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह कौन सा रिकार्ड है? दोस्तों, हार्दिक (hardik) पांड्या ने एक दिवसीय मैचों में सबसे तेज एक 1000 रन पूरे करने का रिकार्ड कायम किया है।

आपको बता दें कि उन्होंने इन रनों के लिए महज 857 बालों का सामना किया। आपको बता दें कि वन डे मैचों में सबसे तेज एक हजार रन पूरे करने वाले वह अकेले भारतीय और संसार के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं।

उनके अलावा न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन ने 854 बालों पर, पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने 834 बालों पर, न्यूजीलैंड के विकेटकीपर ल्यूक रोची ने 807 बालों पर, जबकि वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल ने महज 787 बालों पर 1000 रन पूरे किए हैं।

इस तरह आप देख सकते हैं कि इस सूची में आंद्रे रसेल टाप पर हैं। हार्दिक पांड्या आस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney cricket ground) में खेले गए तीन एकदिवसीय सीरीज के पहले मैच में भारत की ओर से छाए रहे।

वह 14वें ओवर में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरे और महज 31 बालों पर ग्लेन मैक्सवेल की बाल पर छक्का उड़ाते हुए उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया।

हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी से कप्तान विराट कोहली भी खुश दिखे, लेकिन आस्ट्रेलिया से हार के बाद सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर हार्दिक की बॉलिंग से जुड़ी दिक्कत को लेकर उन्होंने चिंता भी जताई।

उन्होंने माना कि यदि टीम बैलेंस होती तो वह इस मैच में जीत हासिल कर सकते थे। दिक्कत की वजह से हार्दिक बोलिंग नहीं कर पाए थे। वह विशुद्ध बल्लेबाज के तौर पर मैदान में उतरे थे।

जबकि विराट ने माना कि टीम को एक ऑलराउंडर की सख्त जरूरत थी। इसे देखते हुए यदि अगले मैच में भारतीय टीम में कुछ बदलाव नजर आए तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *