हरिद्वार कुंभ का पहला शाही स्नान कल, श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा

1 min read

हरिद्वार कुंभ (haridwar kumbh) मेले का पहला शाही स्नान 11 मार्च को है। इस दौरान श्रद्धालुओं पर हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी।

उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री (uttarakhand new cm) तीरथ सिंह रावत (tirath Singh rawat) ने 10 मार्च को अधिकारियों को यह निर्देश दिए।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही मुख्यमंत्री तीरथ सिंह एक्शन में नजर आए। उन्होंने बीजापुर गेस्ट हाउस (bijaour guest house) में शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।

इस दौरान उन्होंने हरिद्वार कुंभ (haridwar kumbh) को लेकर विरोध रूप से यह निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने जरूरी सावधानियों का पालन करने की भी नसीहत दी।

उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि हरिद्वार कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो।

कुंभ स्नान को आने वाले श्रद्धालु गंगा जी में सुविधापूर्वक पवित्र स्नान कर सकें, इसके लिए पुख्ता इंतजाम करने को कहा।

उन्होंने संतों के सम्मान को सबसे ऊपर बताया। कहा कि हरिद्वार कुंभ (haridwar kumbh) की दिव्यता और भव्यता सुनिश्चित की जाए। इससे कोई समझौता नहीं किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी को मिलकर प्रदेश को विकास की ओर ले जाना है। इसमें जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है।

Haridwar kumbh को लेकर अफसरों से बैठक करते तीरथ।
Haridwar kumbh को लेकर अफसरों से बैठक करते तीरथ।

उन्होंने अधिकारियों से अपनी पूरी क्षमता के साथ काम करने को कहा। कहा कि उत्तराखंड का विकास सभी का दायित्व है। कोशिश रहे कि सभी लोग अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करें।

आपको बता दें कि हरिद्वार कुंभ का पहला शाही स्नान (shahi snan) बृहस्पतिवार 11 मार्च, 2021 को है।

यह भी पढ़ें-

https://khaskhabar24.com/teerath-singh-rawat-will-be-new-cm-of-uttarakhand/

सभी श्रद्धालु सुबह 8:00 बजे तक स्नान कर सकेंगे। इसके बाद का समय साधु संतों के लिए नियत किया गया है।

इस कुंभ में स्नान के लिए रूट भी डायवर्ट (root divert) किया गया है। देहरादून, ऋषिकेश से हरिद्वार आने वाले सभी वाहनों को दूधाधारी पार्किंग पर रोका जाएगा। कुंभ के स्नान के लिए विभिन्न स्थानों से श्रद्धालु पहुंच चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *