महाशिवरात्रि आज, किस प्रकार करें भगवान शिव शंकर का पूजन, यहां जानिए पूरी विधि
1 min read
आज महाशिवरात्रि है। शिवरात्रि (shivratri) पर शिव के भक्त व्रत-पूजन भी करते हैं। अब हम आपको शिवरात्रि पर पूजन की विधि के बारे में बताएंगे।
1-सबसे पहले पूरी श्रद्धा के साथ मिट्टी या तांबे के लोटे में पानी या दूध भरकर ऊपर से बेलपत्र, आक-धतूरे के फूल, चावल आदि डालकर शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए।
2-महाशिवरात्रि के दिन वििेष रूप सेश शिवपुराण (shiv puran) का पाठ और महामृत्युंजय मंत्र या शिव के पंचाक्षर मंत्र ॐ नमः शिवाय का जाप करना चाहिए।
3-आपको बता दें कि इसके साथ ही महाशिवरात्रि (mahashivratri) के दिन रात्रि जागरण का भी विधान है।
4-शास्त्रों के अनुसार यह माना जाता है कि महाशिवरात्रि की पूजा निशीथ काल में की जानी चाहिए। यही सबसे उत्तम है। हालांकि भक्त अपनी सुविधानुसार कभी भी भगवान शिव की पूजा कर सकते हैं।
यह सब भली भांति जानते हैं कि भगवान शिव सबसे जल्दी प्रसन्न होने वाले देवताओं में से हैं। बस भक्त सच्चे मन से उन्हें याद करें।
कई मंदिरों में शिवरात्रि के दिन शिवलिंग का विशेष श्रृंगार किया जाता है। ऋषिकेश (rishikesh) की बात करें तो यहां वीरभद्र महादेव मंदिर (virbhdra mahadev mandir) में भक्तों का बड़ा मेला लगता है।
सुबह 4:00 बजे से ही जल चढ़ाने के लिए लोग लाइन में लग जाते हैं। यहां जल चढ़ाने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं।
यह भी पढ़ें-
https://khaskhabar24.com/parnkhandeshwari-temple-where-devi-sati-did-tap-for-lord-shiva/
इसी प्रकार चंद्रेश्वर महादेव मंदिर (chandreshwar mahadev mandir) जो कि बहुत प्राचीन माना जाता है, उसने भी लोग जल चढ़ाने के लिए दूर दूर से पहुंचते हैं।
बनखंडी स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर (someshwar mahadev mandir) की भी बहुत मान्यता है यहां पर भी शिवरात्रि (shivratri) के दिन सुबह से ही जल चढ़ाने वालों का तांता लगा रहता है।
देहरादून की बात करें तो यहां टपकेश्वर महादेव मंदिर (tapkeshwar mahadev mandir) में सुबह से ही भगवान शिव को जल और दूध अर्पण करने वालों की पंक्तियां जुट जाती हैं।