हेमकुंड साहिब के कपाट 10 मई को खुलेंगे, पवित्र तीर्थ की यात्रा की तैयारी शुरू
1 min readउत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित पवित्र तीर्थ हेमकुंड साहिब (hemkund sahib) के कपाट 10 मई, 2021 को खुल जाएंगे। शीतकाल में यह बर्फ से ढका रहता है।
हेमकुंड साहिब प्रबंधन ट्रस्ट (hemkund sahib management trust) की ओर से कपाट खोले जाने संबंधी फैसला लिया गया है।
ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरिंदरजीत सिंह बिंद्रा ने उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री (cm uttarakhand) तीरथ सिंह रावत (cm tirath Singh rawat) से सचिवालय में मुलाकात करके कपाट खोले जाने की तिथि के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस साल हेमकुंड साहिब (hemkund sahib) के कपाट हर बार की तरह एक जून के स्थान पर 10 मई को खोलने का निर्णय लिया गया है।
इस दौरान ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को सरोपा (saropa) भी भेंट किया गया।
आपको बता दें कि हर साल हजारों की संख्या में तीर्थयात्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा मैं मत्था टेकने के लिए पहुंचते हैं।
हालांकि मुख्य रूप से यह सिखों का तीर्थ माना जाता है, लेकिन अन्य श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में कठिन रास्ते से गुजरते हुए हेमकुंड साहिब तक पहुंचते हैं।
शीतकाल में यह बर्फ से ढका रहता है। हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के लोग पहले मुख्य मार्ग का निरीक्षण करते हैं, इसके पश्चात तय तिथि को हेमकुंड साहिब के कपाट खोले जाते हैं।
पिछले साल यानी सन् 2020 में कोरोना (corona) की वजह से हेमकुंड यात्रा संचालित नहीं हो सकी थी।
इस बार हालात थोड़े बेहतर हैं। हालांकि जिस तरह से कोरोना अन्य राज्य में लोगों को अपना शिकार बना रहा है, इसमें यह अंदेशा भी व्यक्त किया जा रहा है कि यहां भी इसका संक्रमण फैल सकता है।
लेकिन जिस तरह सरकार ने कुंभ को लेकर दिल दिखाया है, उसी प्रकार का रुख वह अन्य यात्राओं पर भी रखेगी, इस बात को माना जा सकता है।
यह भी पढ़ें-
https://khaskhabar24.com/kedarnath-mandir-will-open-on-17th-may/
आपको बता दें कि उत्तराखंड राज्य में स्थित चार धाम (chardham) के कपाट खोले जानेे की तिथि पहले ही घोषित की जा चुकी हैं।