ईशान किशन : छोटे कद का बड़ा क्रिकेटी हीरो, अब बना सिक्सर किंग
1 min readईशान किशन (Ishan kishan)! यानी छोटे कद का बड़ा क्रिकेटी हीरो। ईशान ने IPL-2020 में 30 छक्के लगाकर सिक्सर किंग का खिताब पाया।
आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में छक्कों की जमकर बरसात हुई।
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की ओर से खेल रहे बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan kishan) सबसे ज्यादा छक्के लगाकर top पर रहे।
आईपीएल के एक सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले ईशान किशन ने 14 मैच में 30 छक्के जड़े। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें 10 लाख रुपये की इनामी राशि भी प्रदान की गई।
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के संजू सैमसन भी छक्के लगाने के मामले में उनसे चंद ही कदम पीछे रहे। संजू सैमसन ने 14 मैचों में 26 छक्के जड़े।
यहां मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के शानदार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का नाम न लेना उनके साथ अन्याय होगा। हार्दिक ने 13 मैचों में करीब 180 के स्ट्राइक रेट से 25 छक्के जड़े।
अब जरा किंग्स इलेवन पंजाब (Kings eleven Punjab) के बल्लेबाज निकोलस पूरन की बात कर ली जाए।
पूरन ने 13वें सीजन में 14 मैच खेलकर 25 छक्के उड़ाए। इनके बाद इयोन मोर्गन की बात करें।
कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata knight riders) के कप्तान इयोन ने अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 मैचों में 24 छक्के जड़े।
खास बात यह रही कि इसमें से चाहे मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स हों या फिर कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब।
टीम कितने भी दबाव में रही हो इन खिलाड़ियों ने अपने खेल पर उसका असर नहीं आने दिया। उन्होंने अपना स्वाभाविक खेल खेला।
और अपने स्वाभाविक खेल से ही अपनी टीम को जिताने की भरपूर कोशिश की। यह बात अलग है कि आईपीएल खत्म होने पर विजेता ट्रॉफी मुंबई इंडियंस के हाथ में थी।
पूरे आईपीएल में उसका प्रदर्शन शानदार रहा। और यह भी बता दें आपको कि मुंबई लगातार पांचवीं बार आईपीएल का चैंपियन बना है।
ऐसा पहली बार हुआ कि उसने आईपीएल के फाइनल मैच में रन स्कोर को चेज करते हुए जीत दर्ज की।