‘जर्सी’ फिल्म की शूटिंग यूनिट रायवाला पहुंची, गूंजा लाइट, कैमरा, एक्शन
1 min readउत्तराखंड के देहरादून जिले में स्थित रायवाला स्टेशन पर लाइट, कैमरा, एक्शन गूंजता रहा। यहां फिल्म ‘जर्सी (jersey) की शूटिंग करने के लिए टीम पहुंची है।
यूनिट के लोगों ने शुक्रवार की रात नौ बजे से शूटिंग शुरू कर दी थी। शनिवार सुबह आठ बजे तक शूटिंंग चली।
आपको बता दें कि रायवाला स्टेशन को फिल्म में कोझिक्कोड़ और मौहली स्टेशन के रूप में दिखाया जाएगा।
शूटिंग से पहले ही टीम ने दोनों स्टेशनों के बोर्ड तैयार कर लिए थे। फिल्म के मुख्य कलाकार शाहिद कपूर हैंं। शूटिंग करने वाली टीम और अन्य कलाकारों को मिलाकर कुल 100 लोग रायवाला पहुंचे हैं।
उधर, रेलवे ने शूटिंग की निगरानी के लिए सुपरवाइजर (supervisor) तैनात कर दिए हैं। वे शूटिंग करने वाली टीम को स्टेशन परिसर में किसी भी प्रकार की तोड़फोड़ करने से रोकेंगे।
आरपीएफ (RPF) और उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) को सुरक्षा के लिए लगाया गया है। मुरादाबाद मुख्यालय में बैठे अधिकारी भी शूटिंग के बारे में लगातार जानकारी ले रहे हैं।
उत्तर रेलवे (Northern Railway) प्रशासन ने आल्लू एंटरप्राइजेज, चेन्नई को हरिद्वार के पास रायवाला स्टेशन पर शूटिंग करने की इजाजत दी है।
शूटिंग फीस के बतौर रेलवे ने डेढ़ लाख रुपये वसूले हैं। जर्सी (jersey) की शूटिंग करने के लिए चार से छह दिसंबर तक की इजाजत दी गई है।
शूटिंग में रेलवे कोच इंजन का प्रयोग नहीं किया गया जाएगा। केवल प्लेटफार्म पर शूटिंग की इजाजत दी गई है।
जैसा कि बताया जा रहा है, यह फिल्म क्रिकेट पर आधारित है। इससे पहले भी हिंदी में क्रिकेट पर कई फिल्में बनी हैं।
इनमें आमिर खान की ‘अव्वल नंबर’, आमिर की ही ‘लगान’ जैसी फिल्में शामिल हैं। लगान तो सुपरहिट फिल्मों में शुमार रही। इसमें ब्रिटिशकाल की एक घटना को 70 एमएम के पर्दे पर उतारा गया था। क्रिकेट के प्रति भारत में जबरदस्त रुझान है। ऐसे में ‘जर्सी’ से भी प्रोड्यूसर उम्मीद लगाकर चल रहे हैं।