Kl Rahul ने आईपीएल के इतिहास में ऐसा रिकॉर्ड बनाया कि सब देखते रह गए
1 min readकेएल राहुल (Kl Rahul) ने आईपीएल के इतिहास (ipl history) में ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है कि हर किसी के मुंह से सिर्फ वाह निकल रहा है।
अब आप सोच रहे होंगे कि उन्होंने ऐसा क्या कर दिया है? तो आपको बता दें कि लखनऊ सुपर जाइंट्स (lucknow supergiants) के कप्तान केएल राहुल (kl Rahul) ने अपने 100वें आईपीएल मैच में सेंचुरी मार दी है।
उन्होंने केवल 56 बाल का सामना कर अपना तूफानी शतक पूरा किया। ऐसा करते ही अपने 100वें मैच में शतक जमाने वाले आईपीएल के इतिहास के वे पहले बल्लेबाज बन गए।
उन्होंने यह कारनामा 16 अप्रैल, 2022 को विपक्षी मुंबई इंडियंस (mumbai indians) यानी एमआई (MI) के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए करके दिखाया।
यह भी पढ़ें-
https://khaskhabar24.com/alyssa-healy-the-only-girl-cricketer-among-boys-at-schools-tourney/
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (rohit sharma) ने स्वयं केएल राहुल (kl Rahul) के पास जाकर उन्हें इस शानदार प्रदर्शन की बधाई दी।
राहुल के लिए इससे पहले हुए कुछ मुकाबले खासे निराशाजनक रहे। एक मुकाबले में तो उनकी फियांसे आतिया शेट्टी अपने पिता और बालीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी संग मैच देखने पहुंची थीं, लेकिन उस मैच में केएल राहुल खाता तक नहीं खोल सके थे। उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा था।
उनके अब फ़ार्म में लौट आने से लखनऊ सुपर जाइंट्स के मेंटोर गौतम गंभीर भी खासे उत्साहित हैं। उन्हें लग रहा है कि कप्तान के फार्म में लौट आने से अब उनका आत्मविश्वास ऊंचाई पर होगा, जिसका असर पूरी टीम पर देखने को मिलेगा।
आपको बता दें कि केएल राहुल की सबसे ऊंची बोली लगाकर उन्हें लखनऊ सुपर जाइंट्स में लाया गया था और उन्हें कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
इससे पहले केएल राहुल पंजाब किंग्स के साथ जुड़े थे। वहां भी वे बतौर कप्तान ही अपनी भूमिका का निर्वाह कर रहे थे। अब उनके बाद बल्लेबाज मयंक अग्रवाल यह जिम्मेदारी निभा रहे हैं।