Tilak मुंबई या आईपीएल नहीं, जल्द ही मुल्क के लिए भी खेलेगा: कोच

1 min read

प्रवेश कुमारी। तिलक (Tilak)! आईपीएल (IPL) में मुंबई इंडियन (Mumbai Indians) का यह युवा क्रिकेटर अपनी मौजूदगी लगातार साबित कर रहा है।

उन्होंने दो अच्छी पारियां अपनी टीम के लिए खेली हैं। लेकिन इस बाएं हाथ के क्रिकेटर के कदम यहीं थमने वाले नहीं।

तिलक के कोच सलाम बायश (salam bayash) को पूरा यकीन हैं कि तिलक वर्मा (Tilak verma) में इतना टैलेंट है कि वह मुंबई या हैदराबाद के लिए ही नहीं, बल्कि जल्द ही मुल्क के लिए खेलेगा।

http://Khaskhabar24.com से सलाम ने व्हाट्सएप काॅल (whatsapp call) पर विशेष रूप से बात की। आपको बता दें कि सलाम बायश (salam bayash) ही वह व्यक्ति हैं, जिन्होंने बचपन से तिलक (Tilak) को क्रिकेट के गुर सिखाएं हैं, उनकी अब तक की जिंदगी के गवाह रहे हैं।

यह भी पढ़ें-

https://khaskhabar24.com/kl-rahul-made-history-in-ipl-scored-hundred-in-his-100th-ipl-match/

यहां तक कि उन्होंने गुरबत के वक्त तिलक (Tilak) की काफी मदद भी की। एक समय था, उनके पास बल्ला खरीदने के भी पैसे नहीं थे।

कोच सलाम ने उन्हें बल्ला लेकर दिया, ताकि वह अपनी प्रैक्टिस कंटीन्यू कर सकें। साथ ही अन्य कई तरह से सहायता की।

मूल रूप से हैदराबाद के रहनेवाले तिलक के पिता नागराजू (Nagaraju) एवं मां गायत्री (Gayathri) ने अपने बेटे के क्रिकेट के शौक के लिए बहुत त्याग भी किया।

तिलक को आईपीएल (IPL-2022) सीजन के लिए उनकी फेवरेट टीम मुंबई इंडियंस (MI) ने 1.7 करोड़ रुपए में खरीदा।

सलाम बायश तिलक वर्मा की आईपीएल में अभी तक खेली गई पारियों से संतुष्ट दिखते हैं। उनके अनुसार तिलक को पहला फोकस क्रीज पर कुछ वक्त बिताने पर करना चाहिए।

Tilak verma के कोच सलाम बायश।
Tilak verma के कोच सलाम बायश।

उन्हें कुछ समय के लिए जल्दबाजी को तिलांजलि दे देनी चाहिए। अलबत्ता, कोच सलाम को अपने शिष्य तिलक पर गर्व है।

वह कहते हैं-बहुत कम क्रिकेटर ऐसे होते हैं, जो एक मुकाम पर पहुंचने के बाद अपने कोच को याद करते हैं।

मुझे गर्व है कि मेरा शिष्य तिलक अब भी मुझे याद करता है। मुझसे बात करता है। टिप्स लेता है।

तिलक ने अभी तक की बल्लेबाजी में अपना प्रभाव छोड़ा है। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी तिलक वर्मा की बल्लेबाजी से खासे प्रभावित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *