Loan लेना चाहते हैं तो अपने सिबिल स्कोर पर ध्यान देना बिल्कुल न भूलें
1 min read
यदि आप घर लेने के लिए अथवा अन्य किसी कार्य के लिए लोन (loan) लेना चाहते हैं तो आपको अपने सिबिल स्कोर पर भी ध्यान देना चाहिए।
आपको बता दें कि होम लोन हो, व्हीकल लोन हो अथवा पर्सनल लोन, अधिकतर बैंक (bank) , एवं वित्तीय संस्थान (financial institutions) ऐसे लोगों को लोन (loan) देना प्रीफर करते हैं, जिनको पैसा देने में जोखिम कम होता है।
इसका फैसला वह व्यक्ति का सिबिल स्कोर देखकर ही पता करते हैं। इसी से उन्हें पता चलता कि अमुक व्यक्ति की क्रेडिट क्षमता कितनी है। उसे लोन देना कितना सुरक्षित है।
आप तो जानते ही होंगे कि अधिकांश लोगों को सिबिल स्कोर के बारे में अधिक जानकारी नहीं होती। वे जब लोन लेने बैंक पहुंचते हैं, वहां उनका इस शब्द से साबका पड़ता है।
आपको बता दें कि सिबिल (CIBIL) एक तीन डिजिट की संख्या होती है। इसका माप 300-900 के बीच होता है।
इसकी फुल फार्म (credit information bureau India limited) क्रेडिट इनफार्मेशन ब्यूरो इंडिया लिमिटेड है।
यह भी पढ़ें-
https://khaskhabar24.com/elephant-seen-during-manikoot-parikrama-pilgrims-bow-their-heads/
जिस व्यक्ति अथवा संगठन का सिबिल स्कोर (CIBIL score) जितना अधिक होता है, वह उतना ही अधिक लोन (loan) लेने के योग्य माना जाता है।
इस स्कोर को सिबिल क्रेडिट ब्यूरो (CIBIL credit bureau) जारी करता है। भारत में इस वक्त चार क्रेडिट ब्यूरो काम कर रहे हैं।
लोगों के दिमाग में अक्सर यह सवाल उठता है कि आखिर सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए कि बैंक आसानी से लोन दे दें।
आपको जानकारी दे दें कि आम तौर पर 750 या इससे अधिक के सिबिल स्कोर को बेहतर माना जाता है। इससे कम सिबिल स्कोर को एवरेज माना जाता है।
बैंक भी 750 या इससे अधिक सिबिल स्कोर वाले व्यक्ति को प्राथमिकता के आधार पर लोन देता है।
इससे कम सिबिल स्कोर पर यदि बैंक लोन के लिए सहमत भी होता है तो फिर वह ऊंची ब्याज दर (high interest rate) वसूलता है।