महेश जीना को पार उतारेगी सहानुभूति की लहर या सल्ट में गंगा का लगेगा दांव

1 min read

उत्तराखंड के सल्ट में महेश जीना (Mahesh jeena) सहानुभूति की लहर पर सवार होंगे या गंगा पंचोली का दांव लगेगा? यह सवाल सबकी जुबान पर है।

आपको बता दें कि उत्तराखंड में सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा के प्रत्याशी महेश जीना, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली (ganga pancholi) बनाई गई हैं।

महेश जीना (Mahesh jeena) सल्ट से विधायक रहे सुरेंद्र सिंह जीना के भाई हैं। सुरेंद्र सिंह जीना की असामयिक मृत्यु के बाद सल्ट विधानसभा उपचुनाव की नौबत आई है। ऐसे में माना जा रहा है कि सहानुभूति की लहर उनके पक्ष में बह सकती है।

वहीं, गंगा पंचोली 2017 में विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं। उन्हें केवल तीन हजार वोट से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में इस बार वह अच्छी टक्कर दे सकती हैं।

आपको बता दें कि सल्ट विधानसभा उपचुनाव (salt byelection) के लिए भाजपा ने 6 दावेदारों के नामों का पैनल हाईकमान को भेजा था।

भाजपा कोर कमेटी (BJP core committee) की बैठक में देहरादून में दावेदारों के नामों पर चर्चा के बाद एक पैनल बनाया गया था।

इस पैनल में सुरेंद्र सिंह जीना के भाई महेश जीना के साथ ही दर्जा धारी राज्य मंत्री दिनेश मेहरा, काशीपुर के डॉक्टर यशपाल रावत, नोएडा के व्यवसायी गिरीश कोटनाला, वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रताप रावत और पूर्व ब्लाक प्रमुख राधारमण के नाम शामिल किए गए थे।

केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड को प्रत्याशी चयन पर आखिरी फैसला लेना था। इस पर दिल्ली में ही मुहर लगनी थी।

उम्मीद ज्यादा यही की जा रही थी कि भाजपा सहानुभूति का कार्ड खेलते हुए महेश जीना के नाम पर मुहर लगा सकती है।

यह भी पढ़ें

https://khaskhabar24.com/uttarakhand-ex-cm-harish-rawat-found-corona-positive/

जैसा कि आप जानते हैं, सल्ट उपचुनाव के लिए नामांकन की तिथि 30 मार्च है। दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशी बड़े नेताओं की उपस्थिति में अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं।

इसके साथ ही अब सल्ट चुनाव को लेकर हार जीत के कयास लगाए जाने भी शुरू हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *