मकर संक्रांति पर्व स्नान को लानी होगी नेगेटिव रिपोर्ट, एडवाइजरी जारी, ट्रैफिक प्लान लागू

1 min read

मकर संक्रांति (makar sankranti) के दिन गंगा स्नान (ganga snan) का विशेष महत्व है। इस बार भी हरिद्वार में भीड़ की संभावना को देखते हुए एडवाइजरी जारी की गई है।

आपको बता दें कि 14 जनवरी, 2021 के मकर संक्रांति पर्व पर स्नान को लेकर तीर्थ नगरी हरिद्वार में बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती भी की गई है। करीब डेढ़ हजार जवान काम पर लगाए गए हैं।

Makar sankranti पर हरिद्वार हर की पैड़ी पर स्नान करते श्रद्धालु। (फाइल फोटो)
Makar sankranti पर हरिद्वार हर की पैड़ी पर स्नान करते श्रद्धालु। (फाइल फोटो)

मकर संक्रांति (makar sankranti) के पर्व को चूंकि कुंभ (kumbh) का स्नान नहीं माना जा रहा है, लिहाजा इस स्नान की व्यवस्था मेला (mela) प्रशासन की जगह जिला प्रशासन (district administration) कर रहा है।

इस स्नान पर हजारों लोगों की भीड़ जुटती है। हालांकि कोरोना (corona) संक्रमण को देखते हुए इस बार जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाई है।

गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं को आरटीपीसीआर (RT-PCR) टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट (negative report) लाना आवश्यक किया गया है। इसमें बूढ़े-बुजुर्ग सभी शामिल हैं।

स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की थर्मल स्क्रीनिंग (thermal screening) की जाएगी। यदि किसी के पास टेस्ट रिपोर्ट नहीं है तो संदिग्ध पाए जाने पर ऐसे श्रद्धालुओं का एंटीजन टेस्ट भी कराया जाएगा।

आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के बाद गंगा स्नान का यह पहला बड़ा पर्व है, जिसमें श्रद्धालुओं को आने की छूट दी जा रही है।

यह भी पढ़ें

https://khaskhabar24.com/red-alert-on-bird-flu-declared-at-uttarakhand-till-now-700-birds-died/

हालांकि इस दौरान प्रशासन ने कोविड-19 की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है।

कोरोना काल में इससे पहले जितने भी स्नान हुए हैं उन सब को स्थगित किया जा चुका है।  ताकि कोरोना की चपेट से दूर रहा जा सके।

घाटों पर लोगों के एकत्र होने पर रोक लगाई गई थी। लेकिन इस बार पाबंदी के साथ स्नान की इजाजत दी गई है।

धर्मशालाओं, होटलों, होमस्टे और अन्य लोगों के लिए भी प्रशासन की ओर से नई एडवाइजरी (advisory) जारी की गई है। इसके संबंध में ज्यादा जानकारी यहां से ली जा सकती है-

https://haridwar.nic.in/

इसके साथ ही ट्रैफिक डायवर्ट प्लान भी 13 जनवरी दोपहर से लागू कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *