OLX पर फौजी बन ऋषिकेश में लाखों की ठगी करने वाले दो राजस्थान से धरे
1 min readOLX पर फौजी बन ऋषिकेश (rishikesh) में लाखों की ठगी करने वाले दो अभियुक्तों को उत्तराखंड पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है।
उत्तराखंड पुलिस (uttarakhand police) की एसटीएफ (stf) और साइबर क्राइम (cyber crime) पुलिस स्टेशन की टीम ने इन अभियुक्तों को मेवात, राजस्थान (mewat, Rajasthan) से धरा है।
इन दोनों ने खुद को भारतीय सेना में कार्यरत दिखाकर (ऋषिकेश rishikesh) के एक युवक से OLX पर कार बेचने के नाम पर 1,43,147 रुपये की धोखाधड़ी की थी।
पीड़ित युवक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई थी।
बैंक खातों संबंधी डिटेल और आरोपियों के प्रयोग किए गए मोबाइल नंबर के आधार पर उनकी लोकेशन ट्रेस (location trace) हुई।
इस पर पुलिस टीम ने मेवात जाकर राहुल पुत्र युनुस खाँ और सलमान पुत्र रूजदार को गिरफ्तार किया है।
यह थी modus operandi
आरोपित OLX पर आर्मी वालों के अपने वाहन बेचने के लिए डाले गये असली विज्ञापन को सर्च करते थे।
वे उनसे ग्राहक बनकर बात करते थे। व्हाट्सएप चैट से उनकी असली आईडी, स्मार्ट कैंटीन कार्ड, वाहन की फोटो, रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस आदि जरूरी सभी कागजातों को डाउनलोड करते थे।
इसके बाद अपने अलग अलग मोबाइलों में सेव कर इन असली दस्तावेज के आधार पर OLX पर अपनी फर्जी आईडी बनाते थेऔर विज्ञापन डालकर उसमें अपना मोबाइल नंबर लिख देते थे।
इसके बाद जरूरतमंद लोग इनसे OLX पर तथा विज्ञापन पर अंकित इनके मोबाइल नंबर पर सम्पर्क करते हैं तो ये उन्हें सस्ते में वाहन बेचने के नाम पर अपने झांसे में ले लेते थे।
यह भी पढ़ें-
https://khaskhabar24.com/mobile-phone-that-bear-the-cost-of-4-banglas/
ऐसे लोगों से धोखाधड़ी कर वाहन की डिलीवरी देने, पार्सल चार्ज आदि अलग अलग बहानों से धनराशि पेटीएम खातों में प्राप्त कर अपने या परिचितो के बैंक खातों में ट्रांसफर करते थे।
आरोपियों ने विकास पटेल के नाम के आधार कार्ड, आर्मी कैंटीन स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, जैसलमेर टू देहरादून के इंडियन आर्मी पार्सल स्लिप के नाम से विभिन्न प्रकार के वाहन दिखाकर OLX पर फ्राड किया।