Pravesh Kumari
- Founder/Editor
प्रवेश को पत्रकारिता के क्षेत्र में 18 वर्ष का अनुभव है। उन्होंने दैनिक जागरण, अमर उजाला के साथ ही कई स्पेशल प्रोजेक्ट्स पर काम किया है। उन्हें Excellence in Journalism समेत कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। ट्रेवलिंग की शौकीन प्रवेश को पाज़िटिव खबरें सामने लाना बेहद जरूरी लगता है। उनकी नज़र में वह ख़बरें सबसे खास होती हैं, जिनमें लोगों का जीवन बदलने का माद्दा होता है।
आकाशदीप सोलंकी
- Entertainment Editor
आकाशदीप खुद म्यूजिक की अच्छी समझ रखते हैं। अच्छे खाने और pets पालने के शौकीन आकाशदीप इस तरह के मनोरंजन को प्राथमिकता देते हैं, जो रूह को सुकून दे।
पारुल सिंघल
- Health Editor
पारुल को पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्ष से अधिक का अनुभव है। उन्होंने रिपोर्टिंग के दौरान स्वास्थ्य से जुड़ी कई खबरें ब्रेक की हैं। वह अपने लेखों के माध्यम से लोगों को better health की ओर प्रेरित करने की कोशिश करती हैं।