पार्थिव पटेल की क्रिकेट को विदा, टेस्ट में सबसे कम उम्र में विकेट कीपर बने थे

1 min read

पार्थिव पटेल (parthiv patel) ने 35 की उम्र में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से विदा ले ली। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र के विकेटकीपर बने थे।

उस वक्त उनकी उम्र महज 17 साल चार महीने थी। आपको बता दें कि अपने क्रिकेट करियर में उन्होंने 25 टेस्ट और 30 वनडे इंटरनेशनल के साथ ही दो टी-20 मैच खेले हैं। आईपीएल में वह 2018 तक रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का हिस्सा रहे।

पार्थिव पटेल (parthiv patel) ने 4 जनवरी, 2002 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में पदार्पण किया।

इसी साल 8 अगस्त को उन्हें टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ पदार्पण का मौका मिला। टी-20 टीम में उन्होंने 2011 में पहला कदम रखा। अपना आखिरी वनडे उन्होंने 2012 में खेला।

पार्थिव पटेल ने टेस्ट मैचों में 934 रन बनाए, जबकि वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने 736 और t20 में कुल 36 रन बनाए।

टेस्ट में उन्होंने 6 पचासे मारे हैं, जबकि वनडे इंटरनेशनल में उनके खाते में 4 अर्धशतक जमा हैं।

टेस्ट मुकाबलों में उनका उच्चतम स्कोर 71 रहा है, जबकि वनडे इंटरनेशनल में 95 रहा है। जबकि t20 में 26 उनका उच्चतम स्कोर रहा है।

आपको बता दें कि विकेटकीपर रहते हुए उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 62 कैच लिए हैं और 10 स्टंपिंग की हैं। वहीं, उन्होंने वनडे इंटरनेशनल में 30 कैच लिए हैं और नौ स्टंपिंग की हैं।

पार्थिव पटेल ने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया। उन्होंने ‘मुझसे शादी करोगी’ पिक्चर में एक छोटा सा कैमियो भी किया था, जिसे पसंद किया गया।

क्रिकेट के सभी फार्मेट से विदाई लेते हुए उन्होंने अपने संदेश में सबसे पहले अपने पिता अजय पटेल और अपने चाचा के प्रति विशेष रूप से आभार जताया, जिन्होंने उनका देखा सपना पूरा करने में उनकी जी जान से लगकर सहायता की।

साथ ही साथ उन्होंने भारत क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI), उसके पदाधिकारियों और गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) के प्रति भी अपना आभार जताया। वह 2018 के बाद से नहीं खेल रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *