PUBG के शौकीनों के लिए राहत की खबर: भारत में फिर लांच हो सकता है गेम
1 min readPUBG गेम के शौकीनों के लिए एक राहत भरी खबर है। PUBG Corporation अपने इस बेहद लोकप्रिय गेम को भारत में relaunch करने की तैयारी कर रहा है।
आपको बता दें कि PUBG Corporation जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकता है। दरअसल, भारत में PUBG खेलने वालों की संख्या बहुत ज्यादा है।
दोस्तों, आपको ध्यान होगा कि करीब दो माह पहले ही यानी सितंबर के महीने में भारत-चीन के बीच सीमा विवाद के चलते सरकार ने PUBG समेत लगभग 224 ऐप्स पर बैन लगा दिया था।
पबजी ने 30 अक्टूबर से ही भारत के लिए चल रहे सर्वर को बंद कर दिया है। एक tech वेबसाइट के अनुसार PUBG को भारत में फिर से launch किए जाने के संबंध में तैयारी शुरू हो चुकी है।
बताया गया है कि कारपोरेशन इस लोकप्रिय गेम को भारत में पुनः launch करने के लिए एक ग्लोबल क्लाउड सर्विस प्रोवाइडर (cloud service provider) से बातचीत कर रहा है।
खबर यह भी है कि पबजी कॉर्पोरेशन देश के कुछ इंटरनेट स्ट्रीमर्स से भी बातचीत कर रहा है। आने वाले दिसंबर महीने तक गेम को relaunch किया जा सकता है।
जानकारों का कहना है कि यूजर्स का डाटा प्रोटेक्शन (Data protection) गेम को बंद किए जाने के पीछे बड़ी वजह रही है।
आपको बता दें यह माना जा रहा है कि पबजी कॉर्पोरेशन अब अपना server भारत में लगाने का फैसला कर चुका है।
इसका अर्थ यह है कि अब किसी भी यूजर का data देश से बाहर नहीं जाएगा। और अगर पबजी कॉर्पोरेशन ऐसा करता है तो गेम पर लगे बैन को हटाया जा सकता है। इस खबर से गेम के शौकीनों की बांछें खिल गई हैं।