राजेश खन्ना : जिन्होंने नाम बदलकर फिल्मी दुनिया में सुपर स्टार का दर्जा पाया

1 min read

जतिन खन्ना! यही वह कलाकार है, जो बाद में राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के नाम से फिल्म इंडस्ट्री में सुपर स्टार बनकर छाया रहा।

राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की 29 दिसंबर को 78वीं जयंती है। बताते हैं कि वह इंडस्ट्री में तकरीबन अकेले ऐसे न्यूकमर थे, जिनके पास फिल्मों में एंट्री लेते वक्त ही एमजी स्पोर्ट्स कार थी।

फिल्म इंडस्ट्री (film industry) में उनका कोई गाडफादर नहीं था। उन्होंने एक फिल्म कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया था और 10,000 से ज्यादा प्रतियोगियों के बीच जीत दर्ज की थी।

कालेज के समय से ही वह थिएटर में दिलचस्पी लेने लगे थे और कई अवार्ड भी जीत चुके थे। बताया जाता है कि अपने दोस्त रवि कपूर (फिल्म अभिनेता जितेंद्र) के ऑडिशन में भी उन्होंने मदद की थी।

राजेश खन्ना की पहली फिल्म ‘आखिरी खत’ थी, जो की ऑस्कर में official entry एंट्री मानी गई। इसके बाद तो 69 से लेकर 71 के बीच उनकी 15 फिल्में सोलो थीं, जो सुपर हिट हुईं।

उनके इस सोलो सुपरहिट का यह रिकॉर्ड आज तक कोई तोड़ नहीं पाया। आराधना फिल्म की कामयाबी के साथ वह सफलता के आसमान पर थे।

राजेश खन्ना के साथ कई विवाद भी जुड़े। अंजू महेंद्रू (anju mahendroo) के साथ वे कई साल लिव इन में रहे, लेकिन बाद में उन्होंने अपने से 15 साल छोटी डिंपल कपाड़िया (dimple kapadiya) के साथ शादी कर ली।

उस वक्त राजेश खन्ना की उम्र करीब 30 साल थी। उनके इस कदम ने सबको चौंका दिया था। ये वह समय था जब डिंपल कपाड़िया की ऋषि कपूर (rishi kapoor) के साथ पहली फिल्म बाबी रिलीज हुई थी।

बाद में दोनों अलग हो गए। इस शादी से उनकी दो बेटियां ट्विंकल खन्ना (twinkle Khanna) और रिंकी खन्ना (rinkie Khanna) हैं।

यह भी एक संयोग है कि twinkle का भी जन्म 29 दिसंबर को ही हुआ। उन्होंने फिल्म स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से विवाह किया है।

राजेश खन्ना की पैदाइश अमृतसर (Amritsar) की थी। उन्हें उनके रिश्तेदारों ने पाला था, जो बाद में मुंबई आ गए थे। एक जमाना था जब फिल्म स्टार राजेश खन्ना, गायक किशोर कुमार और म्यूजिक डायरेक्टर आरडी बर्मन की जोड़ी सफलता का पर्याय मानी जाती थी।

राजेश खन्ना ने राजनीति में भी प्रवेश लिया। कांग्रेस (congress) के टिकट पर चुनाव लड़े और सांसद (MP) भी रहे। 2012 में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *