नाना पाटेकर 70 साल के हुए, जानिए सेना ने क्यों दी थी कैप्टन की मानद उपाधि

1 min read

नाना पाटेकर (Nana patekar) एक जनवरी, 2021 को 70 साल के हो गए। आपको बता दें कि उन्हें सेना ने कैप्टन की मानद उपाधि दी थी। जानते हैं क्यों?

दरअसल, नाना पाटेकर (Nana patekar) प्रहार फिल्म बनाने जा रहे थे। इससे पहले उन्होंने तीन साल का आर्मी ट्रेनिंग कोर्स (army training course) किया था।

बता दें कि नाना पाटेकर का असली नाम विश्वनाथ (vishwanath) पाटेकर है। वे 1951 में महाराष्ट्र (Maharashtra) के रायगढ़ (raigarh) जिले में स्थित मुरुड जंजीरा (murud janjira)  नामक जगह पर पैदा हुए थे।

नाना को एक्टिंग (acting) का शौक उनके पिता की वजह से लगा था। वह नाटकों में बहुत दिलचस्पी लेते थे, लिहाजा नाना को भी अभिनय के क्षेत्र की ओर रुझान पैदा हुआ।

27 साल की उम्र में नाना पाटेकर की शादी हुई। 1978 में उनकी पहली फिल्म गमन आई। नाना को इसके बाद पिता की मृत्यु से बड़ा झटका लगा।

जिससे उबरने में उन्हें वक्त लगा। उनके पहले बेटे की भी मौत हुई, जिसके बाद उन्होंने खुद को अभिनय में रमा दिया।

1989 में आई परिंदा फिल्म में उन्होंने गैंगस्टर का रोल किया, जिसे बेहद सराहना मिली। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्म फेयर अवार्ड भी मिला।

इसके बाद नाना ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उनकी फ़िल्मों में उन्होंने तमाम तरह के रोल किए। क्रांतिवीर, तिरंगा, राजू बन गया जेंटलमैन समेत उनकी तमाम फिल्मों ने कामयाबी हासिल की।

आपको बता दें कि इरफान खान के बाद वह अकेले ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने फिल्म फेयर बेस्ट एक्टर, फिल्म फेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर और फिल्म फेयर बेस्ट विलेन अवार्ड अपने नाम किया।

बताते हैं कि नाना पाटेकर एक चेन स्मोकर थे। उन्होंने 56 साल की उम्र में धूम्रपान छोड़ा। फिलहाल उनके एक पुत्र मल्हार है।

नाना की एक्टिंग का अलग ही अंदाज है। समय मिलने पर अभी भी वह थिएटर, नाटकों के अपने शौक को पूरा करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *