रिकार्ड बनाने से चूकी टीम इंडिया, आस्ट्रेलिया से करना पड़ा हार का सामना
1 min readटी-20 मैच में आस्ट्रेलिया से हार के साथ ही टीम इंडिया एक शानदार रिकार्ड (record) बनाने से चूक गई। एक कैलेंडर वर्ष में लगातार 10 जीत हासिल करने का।
टीम इंडिया (team India) मंगलवार को आस्ट्रेलिया के साथ वर्तमान सीरीज का तीसरा और आखिरी t-20 मैच खेल रही थी। वह जीतती तो एक कैलेंडर वर्ष में लगातार 10 जीत हासिल करने का रिकार्ड (record) बन जाता।
और आपको यह भी बता दें कि टीम इंडिया (team India) यदि जीतती तो यह कारनामा करने वाली वह पहली टीम होती।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस t-20 सीरीज की बात करें तो पहले दोनों मैच भारत ने जीत के साथअपने कब्जे में कर लिए थे।
इन मैचों में रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं, युजवेंद्र चहल, नटराजन और वाशिंगटन सुंदर की गेंदबाजी भी जबरदस्त रही।
लेकिन मंगलवार को हुए मुकाबले में हार्दिक पांड्या ही नहीं, बल्कि विराट कोहली को छोड़ टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका।
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज पूरे मैच में छाए रहे। भारत अपने पहले दोनों t-20 मैचों की लय को बनाए रखने में कामयाब नहीं रहा।
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत से 12 रन दूर धराशाई कर दिया। हालांकि मैच के आखिर में शार्दुल ठाकुर ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाकर टीम को बराबरी पर लाने की कोशिश की लेकिन वह नाकामयाब रहे।
एक नियमित अंतराल पर विकेट गिरते जाने का खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ा। और वह उस रिकॉर्ड को बनाने से चूक गई जो कि उसके लिए मील का पत्थर साबित होता।
ऑस्ट्रेलिया दौरे की बात करें तो टीम इंडिया वहां वनडे इंटरनेशनल की सीरीज हार चुकी है। जबकि t20 क्रिकेट सीरीज उसने अपने नाम की है।
अब आने वाला समय टेस्ट क्रिकेट का होगा। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने हालांकि अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा की डिलीवरी का हवाला देते हुए देश वापसी की एप्लीकेशन बीसीसीआई को दी है।
अब देखना होगा कि आस्ट्रेलियाई पिचों पर टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का प्रदर्शन कैसा रहता है।