रिवाल्वर की दुनिया में प्रहार, यह रिवॉल्वर दे रही ब्रिटेन की वेब्ले स्काट को टक्कर

1 min read

ब्रिटेन की वेब्ले स्काट एक शानदार रिवाल्वर (revolver) मानी जाती है। अब भारत में भी इसकी टक्कर की रिवाल्वर है-प्रहार रिवाल्वर।

रिवाल्वर (revolver) रखने के शौकीनों की कमी नहीं है। लोग सुरक्षा के मद्देनजर भी इसे खरीदते हैं। इन दिनों प्रहार रिवॉल्वर की  बहुत चर्चा भी है।

आइए, आपको इसकी खासियत बताएं। आपको बता दें कि प्रहार रिवॉल्वर (prahar revolver) स्वदेशी रिवाल्वर है। इसकी 1800 से अधिक बुकिंग हो चुकी हैं। 800 से अधिक ग्राहकों तक यह पहुंच चुकी है।

बेस्ट ऑर्डनेंस फैक्ट्री का अवार्ड प्राप्त कर चुकी तघु शस्त्र निर्माणी यानी  एसएएफ (SAF) ने यह रिवॉल्वर .32 प्रहार बनाई है।

इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि पिछली रिवॉल्वर की अपेक्षा इसके सिलिंडर (cylinder) और बैरल (Barrell) को हल्का करने के साथ स्प्रिंग (spring) का लोड (load) कम किया गया है।

यह भी पढ़ें

https://khaskhabar24.com/lt-recruitment-six-months-rebate-given-for-assistant-teacher/

इस वजह से यह हल्की चलती है। आपको बता दें कि सिविल रिवॉल्वर में यह सर्वाधिक मारक क्षमता वाली है।

पहले बनाई गई रिवॉल्वर की मारक क्षमता 20 से 25 मीटर तक थी, जबकि प्रहार रिवॉल्वर (prahar revolver) की क्षमता 50 मीटर तक है।

आपको बता दें कि रिवॉल्वर का ट्रायल माइनस 30 डिग्री से लेकर 55 डिग्री तापमान पर किया गया है। यह हर मौसम व सभी तरह की परिस्थितियों में खरी उतरी है।

जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं, यह वजन में हल्की (light), आधुनिक (modern) और बेहद आकर्षक (attractive) है।

आपको बता दें कि इसी साल 2021 के जनवरी माह में लघु शस्त्र निर्माणी (एसएएफ) ने इसे कानपुर में लॉन्च किया गया है।

ओवरऑल 177.6 एमएम की लेंथ और .32 कैलिबर वाली यह नई रिवाल्वर दो मॉडलों में लॉन्च हुई है।

इसे अंतरराष्ट्रीय रिवाल्वर ‘वेब्ले स्काट’ का competitor बताया जा रहा है। इसकी कीमत डीलरों के लिए 71 हजार रुपए रखी गई है, जिसमें 28 फीसदी जीएसटी अलग से लगेगा।

इसका लुक शानदार है। पकड़ने के लिए इसकी ग्रिप लकड़ी और प्लास्टिक (wooden and plastic) में दी गई है। इसका वजन करीब 750 ग्राम है।

इसे खास सिरैमिक पेंट से इसे पेंट किया गया है। दोहरी सेराकोटेड सतह की गई है। काली व टाइटेनियम में इसके सिलिंडर बनाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *