शाहरुख खान क्या आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए किंग खान साबित हो पाएंगे

1 min read

पंजाब किंग्स (Punjab kings) ने  शाहरुख खान (shahrukh Khan) को 5.25 करोड़ रुपए में खरीदा है। लेकिन क्या वाकई वे पंजाब के मध्यक्रम को मजबूती दे सकेंगे?

यहां बात इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल (IPL) के 14वें सीजन (season) को लेकर हुई क्रिकेट खिलाड़ियों की नीलामी (auction) की हो रही है।

अमूमन देखा जाता है कि (Punjab kings), जिसका नाम पहले किंग्स इलेवन पंजाब (kings eleven Punjab) था, शुरुआत अच्छी करती है।

लेकिन टीम में तेजी से रन बटोरने वाला कोई बल्लेबाज ना होने की वजह से टीम लक्ष्य तक आते-आते बिखर जाती है।

अपनी इस कमजोरी पर पार पाने के लिए इस बार पंजाब किंग्स ने शाहरुख खान (shahrukh Khan) पर भरोसा दिखाया है, जो तेजी से रन बटोरने के साथ ही मिडिल ऑर्डर को भी मजबूती देने में सक्षम हैं।

Shahrukh Khan एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से रूबरू होते हुए।
Shahrukh Khan एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से रूबरू होते हुए।

आपको बता दें कि शाहरुख खान तमिलनाडु प्रीमियर लीग (Tamil Nadu premier league) यानी (TPL) में खेलते रहे हैं।

और अपने शुरुआती मैच में उन्होंने केवल 8 गेंदों पर ही 21 रन बनाकर अपनी क्षमता दिखा दी थी।

आपको बता दें कि शाहरुख खान जूनियर स्विमिंग चैंपियन (swimming champion) भी रहे हैं।

यह भी पढ़ें

https://khaskhabar24.com/arjun-tendulkar-ipl-inning-has-started-picked-by-mumbai-indians/

इसके अलावा वे चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai super kings) यानी सीएसके टैलेंट हंट (csk talent hunt) में वह चुने गए थे।

आपको बता दें कि 1995 में जन्में  25 साल के शाहरुख खान का नाम फिल्म स्टार शाहरुख खान के नाम पर रखा गया था।

ऐसा इसलिए ताकि वह शाहरुख खान की तरह ही चमकते सितारे बनें।

लेकिन देखना यह है क्या वे भी क्रिकेट के उसी तरह बादशाह बन सकते हैं, जिस प्रकार शाहरुख फिल्म जगत के चमकते सितारे बने।

इस बार आईपीएल में सबसे महंगी बोली क्रिस मारिस (Chris Morris) की लगी है। उन्हें राजस्थान रायल्स (Rajasthan Royals) ने 16.25 करोड़ का भुगतान करके खरीदा है।

इससे पहले आईपीएल में सर्वाधिक ऊंची बोली का रिकार्ड आलराउंडर युवराज सिंह yuvraj Singh के नाम था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *