टी20 मुकाबले का कौन होगा बास, भारत और आस्ट्रेलिया में टक्कर आज
1 min readभारत और आस्ट्रेलिया के बीच पहला T20 मुकाबला शुक्रवार 4 दिसंबर को है। कौन जीतेगा? इस पर सबकी निगाहें हैं। टक्कर जबरदस्त रहने की संभावना है।
तीन T20 मैचों की श्रृंखला का यह पहला मैच कैनबरा में खेला जाएगा। टीम इंडिया जहां आखिरी वनडे में जीत से उत्साहित है, वहीं आस्ट्रेलिया की नजर वनडे इंटरनेशनल की तरह ही टी20 सीरीज पर कब्जा करने पर रहेगी। वह इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगा।
इस स्क्वाड से प्लेइंग इलेवन चुनना एक बड़ी सिरदर्दी साबित होगी। टी नटराजन ने तीसरे वनडे में 70 रन देकर दो विकेट चटकाए हैं।
वही, यदि वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है तो वह भारत को तीन ऑलराउंडर के साथ उतरने की सहूलियत दे सकते हैं।
शुरुआती जोड़ी पर भी इंडिया माथापच्ची कर रहा है कि शिखर धवन के साथ मयंक अग्रवाल को उतारा जाए या फिर संजू सैमसन और केएल राहुल को ओपनिंग जोड़ी के तौर पर खेलने मैदान में भेजा जाए।
आस्ट्रेलिया में वन डे इंटरनेशनल सीरीज गंवाने के बावजूद तीसरा वनडे जीतकर भारत के हौसले बुलंद हैं।
देखना होगा कि वह अपना मूमेंटम बनाए रखता है या फिर ढाक के तीन पात होंगे। जीतेगा वही, जो मानसिक रूप से भी मैदान पर अपने प्रतिद्वंद्वी पर जीत हासिल करने की क्षमता का प्रदर्शन करेगा।
आपको बता दें कि 5 दिनों में ही यह तीनों टी20 मैच खेले जाने हैं। इस तीन टी20 मैचों की सीरीज का फाइनल 8 दिसंबर को खेला जाना है।
यह है टीम इंडिया की 16 सदस्यीय टी20 स्क्वाड-
अगर टीम इंडिया की t20 स्क्वाड का जिक्र करें तो 16 सदस्यों में कप्तान विराट कोहली के अलावा शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, के एल राहुल (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर और टी नटराजन शामिल हैं।