Trailblazers दो अंकों और नेट रन रेट के आधार पर point table में सबसे ऊपर
1 min readTrailblazers की टीम इस वक्त Women IPL में टाप पर है। दो अंकों और नेट रन रेट (NRR) +3.905 के आधार पर trailblazers की टीम सबसे ऊपर है।
traiblazers ने एक मैच खेला है और वही जीता है। उधर, पिछले सीजन की सुपर टीम सुपरनोवा (supernova) का इस बार खाता भी नहीं खुल पाया है।
उसने एक मैच खेला है और वही हारा है। उसका NRR 0.204 है। वहीं, वैलोसिटी (velocity) की टीम ने दो मैच खेले हैं और इनमें से एक में उसे जीत हासिल हुई है। उसका NRR -1.869 है।
आपको बता दें कि टूर्नामेंट के पहले मैच में पिछली विजेता सुपरनोवा का मुकाबला वैलोसिटी से हुआ था, जिसमें वैलोसिटी ने उसे 5 विकेट से मात दी थी।
यह मुकाबला 4 नवंबर को हुआ था। वैलोसिटी ने पहले टॉस जीतकर फील्डिंग की।
सुपरनोवा ने पहले खेलते हुए चमारी अटापट्टू के 44 रन की बदौलत 8 विकेट पर 126 रन बनाए।
उत्तराखंड की एकता बिष्ट ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए सुपरनोवा के लिए 3 विकेट झटके।
जवाब में वैलोसिटी ने एक बॉल शेष रहते पांच विकेट पर 129 रन बनाकर यह मैच अपने नाम कर लिया।
उसकी तरफ से सन लुज ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए। उन्होंने इसके लिए केवल 21 बालों का सामना किया।
उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच (player of the match) भी घोषित किया गया।
अगले ही दिन पांच नवंबर को वैलोसिटी की टीम ट्रेलब्लेजर्स के सामने उतरी। वैलोसिटी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की।
लेकिन यह फैसला सही साबित नहीं हुआ। वैलोसिटी अपने आज तक के न्यूनतम स्कोर पर आउट हुई।
उसने 15.1 ओवर में केवल 47 रन बनाए। टीम के लिए शेफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा 13 रन जोड़े।
जवाब में 8वें ओवर की पांचवी बॉल पर 1 विकेट खोकर 49 रन बनाते हुए ट्रेलब्लेजर्स ने यह मैच अपने नाम कर लिया।
अब 7 नवंबर यानी शनिवार को शारजाह में ट्रेवब्लेजर्स और सुपरनोवा की टीमों के बीच मुकाबला होगा। प्रचार के तमाम दावों के बावजूद women IPL के प्रति बेरुखी नजर आ रही है।