ट्रायल : सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
1 min readउत्तराखंड के मुख्यमंत्री (cm) त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को राजधानी देहरादून में इलेक्ट्रिक बस के ट्रायल (trial) रन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान उन्हें बस के फीचर्स के बारे में भी जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ट्रायल कामयाब रहने पर देहरादून में इस वित्तीय वर्ष में 30 इलेक्ट्रिक बसें दौड़ाई जाएंगी।
उन्होंने कहा कि जल्द ही स्मार्ट सिटी लिमिटेड (smart city limited) की पहल इन बसों को मसूरी, ऋषिकेश, हरिद्वार में भी चलाया जाएगा। उन्होंने पर्यावरणीय दृष्टि से भी इस कदम की बढ़-चढ़ कर प्रशंसा की।
आपको बता दें कि ट्रायल (trial) रन के लिए चलने वाली इस पहली बस में केवल महिला मुसाफिरों को ही जगह देने का फैसला किया गया था।
देहरादून में स्मार्ट सिटी लिमिटेड (smart city LTD) की इस पेशकश से शहर में पर्यावरण प्रदूषण की समस्या से निजात मिल सकेगी।
इस इलेक्ट्रिक बस (electric bus) की खासियत यह है कि इसमें दिव्यांग यात्रियों की सुविधा के लिए रैंप भी होगा। ताकि उन्हें बस में चढ़ने और उतरने में किसी तरह की दिक्कत न हो।
इसके अलावा इस बस की खासियत यह भी है कि स्टॉपेज की अनाउंसमेंट हिंदी, अंग्रेजी और गढ़वाली में की जाएगी।
इस बस के ड्राइवर और कंडक्टर भी गढ़वाली पोशाक पहने ही नजर आएंगे। कुल मिलाकर लोगों को बस में गढ़वाली संस्कृति की झलक मिलेगी।
आपको बता दें कि पर्यावरण की लगातार बिगड़ती स्थिति को देखते हुए शहर के लोगों को भी इस इलेक्ट्रिक बस का इंतजार है।
उनकी नजर अब राजधानी देहरादून में पहली इलेक्ट्रिक बस के ट्रायल पर लगी हुई हैं। इसके सफल होते ही देहरादून में अलग-अलग रूटों पर यह बसें दौड़ती दिखाई देंगी।
मुख्यमंत्री की बातों ने भी बसों के संचालन को लेकर उनके भीतर एक उम्मीद जगाने का काम किया है। अब देखना यह है कि बसों का रेगुलर संचालन कब तक शुरू होता है।