उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षा भी कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्थगित

1 min read

कोरोना संक्रमण को देखते हुए एहतियातन उत्तराखंड बोर्ड (uttarakhand board) की 12वीं की परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है। इस पर मिली-जुली प्रतिक्रिया है।

उत्तराखंड के शिक्षा सचिव (secretary education) आर मीनाक्षीसुंदरम की ओर से इस संबंध में आदेश (order) जारी कर दिया गया है।

आपको बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड (uttarakhand board) की इस परीक्षा से पहले सीबीएसई (CBSE) की परीक्षा भी निरस्त की जा चुकी है।

आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से कहा गया है कि यदि किसी छात्र को लगता है कि उसके कम अंक आए तो बाद में  परीक्षा में बैठने की व्यवस्था की जा सकती है।

फिलहाल उत्तराखंड बोर्ड के 12वीं के सभी विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा।

इस आदेश के बाद एक ओर जहां पढ़ाई ना करने वाले छात्रों को राहत का अनुभव हो रहा है, वहीं बोर्ड परीक्षा नजदीक जान तैयारी में जुटे छात्र छात्राओं और उनके अभिभावकों को धक्का पहुंचा है।

हालांकि वह भी कोरोना संक्रमण के बीच अपने बच्चों को परीक्षा कक्ष में भेजे जाने के पैरोकार नहीं थे।

अलबत्ता, ऐसे छात्रों की भी कमी नहीं, जिन्हें लगता है कि उन्होंने घर में बहुत अच्छी पढ़ाई की थी और उनके साथ यह न्याय नहीं हुआ है।

uttarakhand board की 12वीं की परीक्षा निरस्त होने का आदेश।
uttarakhand board की 12वीं की परीक्षा निरस्त होने का आदेश।

आपको बता दें कि यह लगातार दूसरा साल है, जबकि कोरोना (corona) की वजह से बच्चों की परीक्षाएं प्रभावित हुई हैं।

साल भर ऑनलाइन क्लासेस (online classes) चली हैं। कॉलेज, स्कूल ज्यादातर समय बंद रहे हैं।

ऐसे में बहुत से छात्र ठीक से तैयारी भी नहीं कर पाए थे। हालांकि परीक्षा स्थगित किए जाने का आदेश आने के बाद वह अपने भविष्य को लेकर पशोपेश में हैं।

उनसे भी अधिक चिंतित उनके मां-बाप हैं। जिन्होंने किसी तरह इधर-उधर से जुगाड़ कर बच्चों को पढ़ाने लिखाने के लिए पैसे का इंतजाम किया था।

यह भी पढ़ें-

https://khaskhabar24.com/kristin-armstrong-won-olympics-gold-at-43/

इस साल कई प्रतियोगी परीक्षाएं भी स्थगित की गई हैं। ऐसे में अभिभावकों के चेहरे पर चिंता  की लकीरें साफ देखी जा सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *