उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं चार मई से, हाईस्कूल और इंटर में 2,63,826 परीक्षार्थी शामिल होंगे
1 min readउत्तराखंड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाएं (uttarakhand board exams) 4 मई, 2021 से शुरू होने जा रही हैं। परीक्षाएं 22 मई तक चलेंगीं।
आपको बता दें कि उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षाओं (uttarakhand board exams) के तहत कुल 2,63,826 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
हाईस्कूल (highschool) की परीक्षा में कुल 1,45,691 छात्र छात्राएं बैठेंगे। वहीं, इंटरमीडिएट (intermediate) परीक्षा में 1,18,135 परीक्षार्थी शिरकत करेंगे।
हाईस्कूल में 2,664 प्राइवेट (private) परीक्षार्थी शामिल होंगे, जबकि इंटरमीडिएट में प्राइवेट यानी व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की संख्या 4049 है।
उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद, रामनगर की ओर से यह परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया गया है, जिसके बारे में उत्तराखंड (uttarakhand) के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे (Arvind Pandey) ने रूद्रपुर (rudrapur) में प्रेस कांफ्रेंस करके जानकारी दी।
आपको बता दें कि उत्तर पुस्तिकाएं 23 मई से 29 मई के बीच उप संकलन केंद्र से मुख्य संकलन केंद्र में लाई जाएंगी। जहां 13 मुख्य संकलन केंद्रों से इन पुस्तिकाओं को 30 मूल्यांकन केंद्रों को भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें
https://khaskhabar24.com/hardwar-mahakumbh-only-20-thousand-people-will-take-holy-dip-at-one-time/
यहां इनके मूल्यांकन (evaluation) का कार्य किया जाएगा। यह कार्य एक जून से लेकर 15 जून तक चलेगा।
और हाईस्कूल समेत इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा का नतीजा 16 जून से लेकर 15 जुलाई के बीच घोषित किया जाएगा।
इससे पहले हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं (practical exam) 3 अप्रैल, 2021 से लेकर 25 अप्रैल तक चलेंगी।
इसी बीच आंतरिक मूल्यांकन (internal evaluation) का कार्य भी संपन्न किया जाएगा।
आपको यह भी बता दें कि परीक्षा दो पारियों में संपन्न होगी। हाई स्कूल की परीक्षा सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक होगी।
जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षाएं दोपहर 2:00 बजे से शाम को 5:00 बजे तक आयोजित की जाएंगी। बोर्ड परीक्षाओं के लिए उत्तराखंड प्रदेश भर में कुल 1347 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
परीक्षाओं में नकल पर रोक के लिए सचल दस्तों का गठन किया जाएगा। नकल विहीन परीक्षा पर जोर रहेगा।
आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण की वजह से राज्य में छात्र छात्राओं की पढ़ाई पर असर पड़ा है। अब परीक्षा कार्यक्रम घोषित होने के बाद सभी तैयारियों की ओर प्रवृत्त होंगे।