उत्तराखंड महिला कमांडो पुलिस दस्ता तैयार, ऐसा करने वाला चौथा राज्य
1 min readउत्तराखंड पुलिस (uttarakhand police) के दस्ते में 24 फरवरी, 2021 को उत्तराखंड महिला कमांडो (uttarakhand women commando) का दस्ता जुड़ गया है।
आपको बता दें कि इसके साथ ही उत्तराखंड (uttarakhand) देश का चौथा ऐसा राज्य बन गया है, जहां पुलिस विभाग (police department) में महिला कमांडो का दस्ता तैयार किया गया है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री (cm uttarakhand) त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने पुलिस लाइन, देहरादून (police line, dehradun) में उत्तराखंड महिला कमांडो (uttarakhand women commando) फोर्स एवं स्मार्ट चीता पुलिस (cheetah police) का शुभारंभ किया।
महिला पुलिस कार्मिकों के कमांडो और चीता पुलिस दस्ते के गठन से राज्य की महिलाओं में पुलिस को लेकर भरोसा कायम होगा।
इसके साथ ही वह आवश्यकता पड़ने पर अपनी परेशानियों एवं कठिनाईयों को महिला पुलिस से साझा कर सकेंगी। इस कदम से महिलाओं से जुड़े अपराधों को नियंत्रित (crime control) करने में सहायता मिल सकेगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पुलिस लाइन देहरादून में स्मार्ट पुलिस बैरक (smart police barrek) का भी उद्घाटन किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि समाज में जिस गति से बदलाव हो रहा है, उसमें यह आवश्यक है कि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो। यह आवश्यक है कि उन्हें स्वावलंबी बनाया जाए।
इस खास अवसर पर महिला कमांडो दस्ते की ओर से सुरक्षा (defence) से जुड़े कई करतब दिखाए गए। मसलन विभिन्न हथियारों का प्रचालन, आग के गोले से निकलना आदि।
महिला कमांडो दस्ते के इन करतबों और जज्बे को देख हर कोई मंत्र मुग्ध हो गया। उन्हें देर तक तालियां मिलती रहीं।
उधर, स्मार्ट चीता पुलिस की ओर से भी नुक्कड-नाटक के जरिये अपने कार्यों एवं कार्यप्रणाली (working style) के संबंध में एक डेमो (demo) दिया गया।
यह भी पढ़ें
https://khaskhabar24.com/family-suicide-threatened-sikar-in-rajasthan/
उपस्थित जनों को चीता पुलिस (cheetah police) की कार्य प्रणाली के बारे में अवगत कराया गया। किस प्रकार सूचना प्राप्त होते ही चीता पुलिस अपने काम पर लग जाती है, यह दर्शाया गया।