फूलों की घाटी खुल गई, अब उत्तराखंड के इस खूबसूरत स्थल जा सकेंगे पर्यटक

1 min read

आखिरकार सैलानियों का इंतजार खत्म हुआ। उत्तराखंड स्थित विश्व विख्यात फूलों की घाटी (valley of flowers) को 1 जुलाई, 2021 से खोल दिया गया है।

अब पर्यटक बेखटके फूलों की घाटी (valley of flowers) आ सकते हैं। शर्त बस यह है कि पर्यटकों के पास कोरोना जांच (corona test) की यानी आरटीपीसीआर रिपोर्ट (RTpcr report) हो।

आपको बता दें कि प्रतिवर्ष इस फूलों की घाटी को 1 जून से खोला जाता रहा है, लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस साल यह घाटी 1 महीने देरी से खुली है।

पिछले साल भी इस महामारी की वजह से फूलों की घाटी में पर्यटन बाधित रहा है। इससे विभाग को भी राजस्व का नुक़सान रहा है। दूसरे पर्यटन से जुड़े लोगों को भी नुकसान उठाना पड़ा है।

आपको बता दें कि फूलों की घाटी में 500 तरह की प्रजातियों के फूल मौसमवार खेलते हैं। चमोली जिले के जोशीमठ में स्थित यह घाटी 3200 मीटर से लेकर 6675 मीटर की ऊंचाई तक फैली है।

इसका पूरा एरिया साढ़े आठ हजार हेक्टेयर में फैला है। यहां विदेशी और देशी पर्यटकों (tourist) का आना जाना लगा रहता है।

यह भी पढ़ें-

https://khaskhabar24.com/jack-dempsey-world-heavy-weight-boxing-champion/

अब घाटी खुल जाने से यहां सैलानियों की बहार रहने की संभावना है। बाहर के अतिरिक्त उत्तराखंड के स्थानीय सैलानी भी यहां बड़ी संख्या में पहुंचते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *