विराट के नाम बतौर भारतीय क्रिकेट कप्तान दर्ज हुआ यह शर्मनाक रिकार्ड

1 min read

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट (Virat) कोहली  जीरो पर आउट हुए‌। इसके साथ ही उनके खाते में एक अनचाही उपलब्धि जुड़ गई।

वे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ पहली दफा जीरो पर आउट हुए। वहीं टी20 इंटरनेशनल क्रिेकेट में ये तीसरा मौका था जब विराट (Virat) जीरो पर आउट हो गए।

इसके साथ ही उनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (international cricket) में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले भारतीय कप्तान (indian captain) भी बन गए। वह 14वीं बार शून्य पर आउट हुए हैं, जो एक शर्मनाक रिकार्ड (worst record) है।

आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में टीम इंडिया का पहला विकेट केएल राहुल के रूप में सिर्फ 2 रन पर ही गिर गया था।

इसके बाद विराट (Virat) पर बड़ी जिम्मेदारी थी, लेकिन उनके आउट होने से टीम पर दवाब आ गया।

विराट कोहली को इस मैच में आदिल रशिद की बाल पर क्रिस जोर्डन कैच आउट किया। आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में जीरो पर आउट होने से पहले विराट (Virat) दो बार और जीरो पर अपना विकेट गंवा चुके हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो सौरव गांगुली 13 बार, महेंद्र सिंह धौनी 11 बार, कपिल देव- 10 बार तो वहीं नबाव पटौदी 8 बार शून्य पर आउट होने वाले कप्तान रहे।

यह भी पढ़ें-

https://khaskhabar24.com/india-vs-england-england-win-over-india-by-8-wickets/

आपको बता दें कि कोहली पहली बार टी20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2017 में शून्य पर जेसन बेहरनडॉर्फ की गेंद पर आउट हुए थे।

इसके बाद तो वे दूसरी बार 2018 में आयरलैंड के खिलाफ पीटर चेज की गेंद पर शून्य पर आउट हुए थे। वहीं, तीसरी दफा 2021 में आदिल राशिद ने उन्हें शून्य पर आउट किया है।

इस तरह इंग्लैंड के खिलाफ शून्य पर आउट होते ही विराट कोहली ने एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। जाहिर सी बात है कि विराट अपने इस रिकॉर्ड को कभी याद नहीं रखना चाहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *